बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी को लेकर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा. आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के विवादास्पद बयान देकर इसकी शुरुआत की थी. अब उनके पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि तेज प्रताप केवल फुंफकारा है और सुशील मोदी फुंफकारने में ही सटक गए.
हालांकि लालू ने अपने बड़े बेटे की धमकी को मोदी को हल्के तौर लेने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि इसमें डरने की कोई बात नहीं है..
‘डरने की कोई बात नहीं’
तेज प्रताप यादव की सुशील को धमकी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर लालू ने हंसते हुए कहा, "तेज प्रताप केवल फुंफकारा है और ये फुंफकारने में ही सटक गए. शादी-ब्याह करें. हमलोगों की भी शुभकामना है. तुम्हारा बेटा, मेरा बेटा है. इसमें क्या झगडा और क्या झमेला. क्यों डरते हो."
‘हम आतंकवादी नहीं’
वहीं तेज प्रताप यादव ने भी अब रविवार को कहा कि सुशील कुमार मोदी अपने बेटे की शादी बिना किसी चिंता के करें. ये पूछे जाने पर कि क्या सुशील मोदी को डरने की जरूरत नहीं है, तेज प्रताप ने कहा, ‘हमलोग क्या आतंकवादी या क्रिमनल हैं जो डरना है.’
तेज प्रताप की धमकी के बाद सुरक्षा कारणों से सुशील मोदी के अपने बेटे उत्कर्ष के शादी समारोह स्थल को बदलने की खबर आई थी. इस पर तेज प्रताप ने कहा कि इसकी जरुरत नहीं है, वो बेफिक्र होकर विवाह समारोह का आयोजन करें.
शादी में शामिल होने का अंतिम फैसला लेंगे आरजेडी प्रमुख
अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि लालू प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव या उनके परिवार का कोई सदस्य सुशील मोदी के बेटे की शादी में शामिल होगा या नहीं. तेज प्रताप से जब ये सवाल पूछा गया कि 'क्या आप लोग शादी समारोह में शामिल होंगे?" तेज प्रताप ने कहा कि इस बारे में उनके पिता ही अंतिम फैसला करेंगे.
सुशील मोदी ने अपने बेटे के शादी समारोह स्थल को बदलने के बारे में रविवार को कहा कि वे नहीं चाहते कि किसी तरह का विवाद पैदा हो. किसी को कोई मौका मिले. बेहतर सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्था को देखते हुए विवाह स्थल बदला गया है.
वहीं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने लालू के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, फुंफकारना इंसान की फितरत नहीं है. फुंफकारता तो सांप है. लालू जी अपने पुत्र को अच्छी तरह पहचान लिए हैं, इसकी हमें खुशी है.
(इनपुटः PTI से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)