advertisement
कश्मीर पर नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले से बौखलाई पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पाकिस्तान ने भारत के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते तोड़ने का फैसला किया है. साथ ही पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेगा. ये फैसला करने के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निकाल दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एनएससी बैठक के बाद टीवी पर एक बयान में कहा, “हमारे राजनयिक अब भारत में तैनात नहीं रहेंगे और यहां से उनके समकक्षों को वापस भेजा जाएगा.”
पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा कि देश 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाया जाएगा और 15 अगस्त को काले दिवस के रूप में मनाया जाएगा. पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों को डाउनग्रेड करने के कुछ ही देर बाद अपने एयरस्पेस को भी आंशिक रूप से बंद कर दिया है. इसके अलावा विदेशी विमानों के पाकिस्तान में उड़ान की ऊंचाई भी बढ़ा दी गई है. साथ ही, एयरलाइन्स के एयर रूट में भी बदलाव किए गए हैं.
शानदार भाषण देने वाली हर दिल अजीज नेता रहीं सुषमा स्वराज बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं. नम आंखों के साथ लोगों ने अपनी प्रिय नेता को आखिरी विदाई दी. दिल्ली स्थित लोधी रोड शवदाह केंद्र पर तमाम हस्तियों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार की रस्मों को उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने पूरा किया. सुषमा को आखिरी विदाई देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, लालकृष्ण आडवाणी, मोदी कैबिनेट के तमाम अन्य सदस्यों समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं.
देश के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई. कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित हिस्सों में हालात गंभीर बने हुए हैं. इन दोनों राज्यों में 2 लाख 50 हजार लोगों को अलग जगहों पर पहुंचाया गया है. वहीं आंध्र प्रदेश में कई नदियां उफान पर हैं. पिछले सात दिनों में पश्चिमी महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ के चलते 16 लोगों की मौत हुई है. वहीं कर्नाटक में रविवार से अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 26,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. ओडिशा के भी कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
अगर आपके पास सोना पड़ा है, तो ये उसे बेचने का सही वक्त हो सकता है. मजबूत विदेशी संकेतों और घरेलू बाजार में आई जबरदस्त तेजी से बुधवार को देश के सर्राफा बाजार में सोना 38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया. घरेलू वायदा बाजार में सोना फिर नई ऊंचाई पर जा चुका है. साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया है. सोने के भाव का ये स्तर मंथली बेसिस पर अगस्त 2013 के बाद का सबसे ऊपर है. सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी अच्छी तेजी आई है. लगातार 3 दिन से चांदी में खरीदारी का रुख है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Aug 2019,08:28 AM IST