मेंबर्स के लिए
lock close icon

QPodcast: J&K में बेहतरी की ओर कदम, INDvsWI पहला वनडे रद्द

सुनिए आज की बड़ी खबरें..

वैभव पलनीटकर
भारत
Published:
i
null
null

advertisement

PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और राज्य को दो हिस्सों में बांटने को लेकर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र से अपनी बात कही. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने ये फैसला क्यों लिया, साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आगे का रोडमैप भी बताया. मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 की वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों का नुकसान हो रहा था और इसकी चर्चा भी नहीं हो रही थी. आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं दिया. पाकिस्तान ने आर्टिकल 370 का फायदा उठाया और इस वजह से 42,000 निर्दोष लोग मारे गए. मोदी ने कहा कि हालात ठीक होने के बाद जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस कर दिया जाएगा. लेकिन लद्दाख केंद्र शासित राज्य बना रहेगा. कश्मीरियों के लिए पीएम ने ये कहा कि ईद पर किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी, सरकार इस बात का खयाल रख रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग घर से दूर हैं, उन्हें कश्मीर पहुंचाने की हरसंभव कोशिश हो रही है.

जम्मू-कश्मीर में आज से खुलेंगे स्कूल

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब हालात बेहतरी की तरफ बढ़ रहे हैं. कल जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने सरकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से काम पर वापस लौटने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सांबा जिले में आज से सभी स्कूल पहले की तरह खुलेंगे. जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने एक आदेश में कहा, 'डिविजनल लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल और श्रीनगर स्थित सिविल सेक्रटेरियट में काम करने वाले सभी कर्मचारी तत्काल प्रभाव से काम पर लौटें.' इसके साथ ही प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी पर आने वाले सभी कर्मियों की सुरक्षा और कामकाज के शांतिपूर्ण माहौल को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए गए

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, भारतीय जनसंघ के दिवंगत नेता नानाजी देशमुख और दिवंगत गायक भूपेन हजारिका को मंगलवार को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका के बेटे तेज हजारिका और नानाजी देशमुख के करीबी रिश्तेदार विरेंद्रजीत सिंह को यह पुरस्कार प्रदान किया. हजारिका और देशमुख को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया है.

एयरफोर्स का विमान सुखोई Su-30 दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई Su-30 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह लड़ाकू विमान गुरुवार रात असम के तेजपुर में हादसे का शिकार हुआ. दुर्घटना के वक्त सुखोई रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था. हालांकि इस हादसे में दोनों पायलट बाल-बाल बच गए. इस लड़ाकू विमान को उड़ा रहे दोनों पायलट समय रहते बाहर निकल गए. अभी तक इस विमान हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है. मामले की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच रद्द

भारत और वेस्टइंडीज के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. मैच में सिर्फ 13 ओवर का खेल हो पाया. दूसरी बार जब मैच रुका तब विंडीज का स्कोर 13 ओवरों में 54 रनों पर एक विकेट था. इविन लुइस 40 और शाई होप 6 रन बनाकर खेल रहे थे. बारिश रुकने के बाद जब मैच शुरू किया गया तब ओवरों की संख्या 34 कर दी गई. लेकिन फिर दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका. खेलने लायक हालात न बनते देख अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. अब सीरीज का अगला मैच रविवार 11 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT