मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: 5 राज्यों के चुनाव नतीजे आज, माल्या भारत कब आएगा?

QPodcast: 5 राज्यों के चुनाव नतीजे आज, माल्या भारत कब आएगा?

सुनें आज की बड़ी खबरें

शादाब मोइज़ी
भारत
Published:
i
null
null

advertisement

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. एक ओर जहां राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी अपनी सत्ता बनाए रखने की उम्मीद कर रही है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में कांग्रेस को अपनी वापसी का भरोसा है.

एग्जिट पोल्स को देखें, तो राजस्थान में कांग्रेस की जीत साफ नजर आ रही है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर है. तेलंगाना में एग्जिट पोल्स पूरी तरह टीआरएस के पक्ष में हैं. पांचवें राज्य यानी मिजोरम में वहां की दो प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और एमएनएफ में कड़ी टक्कर देखने को मिली है. सुबह 8 बजे से रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे और 11 बजे तक लगभग हर राज्य में काफी हद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कहां किसका राजतिलक होगा.

ये भी देखें- Election Results | 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों का हर अपडेट

उर्जित पटेल का इस्तीफा, अब आगे क्या होगा?

केंद्र सरकार के साथ चल रही तनातनी के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के पीछे उन्होंने निजी वजहों का हवाला दिया है. रिजर्व बैंक और सरकार के बीच स्वायत्तता के मुद्दे पर लंबे समय से टकराव चल रहा था.

उर्जित पटेल ने इस्तीफे के पीछे भले निजी वजहों का हवाला दिया हो लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बैंक में सरकारी हस्तक्षेप से नाराज थे. उनका इस्तीफा निदेशक मंडल की चार दिन बाद होने वाली बैठक से पहले आया है. इस बैठक में सरकार के साथ मतभेद वाले मुद्दों पर विचार विमर्श होने की उम्मीद थी.

एनडीए सरकार ने उर्जित पटेल को 5 सितंबर 2016 को गवर्नर नियुक्त किया था. उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी. उनका कार्यकाल सितंबर 2019 तक था. लेकिन उन्होंने बीच में ही रिजाइन कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र से एक दिन पहले जहां एक तरफ प्रधानमंत्री ने संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारू रूप से चलने के लिए विपक्ष से सहयोग मांगा वहीं, विपक्षी दलों ने महाबैठक कर अपनी मंशा भी जाहिर कर दी.

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन तैयार करने के मकसद से 20 विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को दिल्ली में मीटिंग की. विपक्ष एकजुट होकर पहले भी इस तरह की बैठक कर चुका है, लेकिन ये मीटिंग इस मायने में बेहद खास है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पहली बार इसमें शामिल हुए. वहीं तो दूसरी ओर एसपी-बीएसपी की ओर से कोई भी इस मीटिंग में शामिल नहीं हुआ.

कांग्रेस पार्टी ने राफेल सौदे की जेपीसी जांच, EVM और किसानों की समस्या पर चर्चा की मांग की है. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘राफेल और नोटबंदी समेत कई मामलों में बीजेपी के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करने पर बैठक में आम सहमति बनी है. हम इन मुद्दों पर संघर्ष के लिए तैयार हैं.

माल्या के प्रत्यर्पण को मिली मंजूरी, लेकिन भारत आना अभी तय नहीं

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन की अदालत से करारा झटका लगा है. करीब एक साल की कानूनी लड़ाई के बाद वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने उसका भारत प्रत्यर्पण का आदेश दे दिया है. माल्या पर भारतीय बैंकों के 9,000 करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप है. इसके अलावा, अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन के लिए बैंकों से लिए गए कर्ज में हेराफेरी और मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप हैं.

बता दें कि माल्या के पास अभी एक और रास्ता बचा है. वो अभी लंदन की ऊपरी अदालत में भी अपील कर सकता हैं. विजय माल्या को अब 14 दिन के अंदर ऊपरी अदालत में अपील करनी होगी.

ये भी देखें- 5 राज्यों के चुनाव नतीजे: लेटेस्ट ट्रेंड और हर जानकारी मैप के जरिए

अब हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT