- मध्य प्रदेशः कांग्रेस को 114, बीजेपी को 109, बीएसपी को 2, समाजवादी पार्टी को 1 और 4 सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है
- छत्तीसगढ़ः कांग्रेस 68 सीट, बीजेपी 15, बीएसपी 2 सीट, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) 5 सीट
- राजस्थानः कांग्रेस 99 सीट, बीजेपी 73 सीट, बीएसपी 6, CPIM 2, भारतीय ट्राइबल पार्टी 2, राष्ट्रीय लोक दल 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 3 और निर्दलीय 13 सीट
- तेलंगानाः TRS 88, कांग्रेस 19, AIMIM 7, तेलगु देशम 2, बीजेपी 1, AIFB 1, निर्दलीय 1
- मिजोरमः MNF 26, कांग्रेस 5, बीजेपी 1, निर्दलीय 8
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं तेलंगाना में TRS और मिजोरम में MNF ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर Quint Hindi पर देखिए ये खास चर्चा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पायलट बोले, राहुल लेंगे अंतिम फैसला
राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह एक साधारण प्रक्रिया है कि विधायक ऑब्जर्वर को अपनी फीडबैक देते हैं. जिसके बाद ऑब्जर्वर अपनी फीडबैक कांग्रेस अध्यक्ष को देता है और अंतिम फैसला लिया जाता है.
योगी बोले, हमने दी कड़ी टक्कर
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार पर बोले, इन दोनों राज्यों में लोगों ने झूठ फैलाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में कड़ी टक्कर दी. हमें मिलने वाला लोगों का सपोर्ट आगे की लड़ाई को आसान बनाएगा.
कल राहुल गांधी से मिलेंगे राजस्थान कांग्रेस के नेता
राजस्थान कांग्रेस ने कल राहुल गांधी से मुलाकात का वक्त मांगा है. कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने बताया कि हमने राहुल गांधी से कल मिलने का वक्त मांगा है. हम उन्हें आज हुई बैठक और इवेंट्स की जानकारी देंगे. इसके बाद ही आगे का फैसला होगा. हम गवर्नर से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. हाई कमान से चर्चा के बाद उन्हें आगे की जानकारी देंगे.
कांग्रेस को बीजेपी की नकारात्मक राजनीति पर मिली जीत: सोनिया
सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए बुधवार को कहा कि यह बीजेपी की ‘नकारात्मक राजनीति' पर जीत मिली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बीजेपीकी ‘नकारात्मक राजनीति पर जीत' मिली है. कांग्रेस को मध्य प्रदेश की 230 सीटों वाली विधानसभा में 114, राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में 99 और छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें मिली हैं.