मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: आज गुजरात में CWC की बैठक, प्लेन क्रैश के बाद सतर्क DGCA

QPodcast: आज गुजरात में CWC की बैठक, प्लेन क्रैश के बाद सतर्क DGCA

सुनें आज की बड़ी खबरें

वैभव पलनीटकर
भारत
Published:
i
null
null

advertisement

मोदी के गढ़ में कांग्रेस का चुनावी बिगुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होम स्टेट गुजरात में आज कांग्रेस अपनी कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक करेगी. इस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी और प्रचार अभियान का बिगुल फूंकेगी. CWC की बैठक का इस मायने में खासा महत्व है कि यह बैठक आम चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा के दो दिन बाद हो रही है. ऐसा 58 साल बाद होने जा रहा है, जब कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक गुजरात में हो रही है. इससे पहले ऐसा साल 1961 में हुआ था. गुजरात कांग्रेस के प्रमुख अमित चावड़ा ने बताया कि सरदार पटेल स्मृति भवन में बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री जन संकल्प रैली में हिस्सा लेंगे.


दिल्ली में कांग्रेस-आप गठबंधन के कयासों पर पूर्णविराम

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की जो अटकलें लगाईं जा रही थीं अब उन पर ब्रेक लग गया है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत सुनिश्चित करनी है. चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद ही राहुल गांधी ने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा, “बूथ कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि कांग्रेस दिल्ली की सभी सात सीटें जीत ले.” वैसे एक दिन पहले ही दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने संकेत दिया था कि कांग्रेस गठबंधन को लेकर पुनर्विचार कर सकती है. दीक्षित ने कहा था कि दोनों पार्टियों के बीच फिलहाल कोई गठबंधन नहीं हुआ है.

DRDO का नया इजाद 'कॉम्बैट कैजुअलटी ड्रग'

पुलवामा जैसे आतंकी हमलों में बुरी तरह घायल जवानों के लिए वैज्ञानिकों ने एक दवाई तैयार की है. इस दवाई से बुरी तरह से घायल जवान को हॉस्पिटल ले जाने तक बचाया रखा जा सकता है. हादसे के बाद से हॉस्पिटल तक पहुंचने के 'गोल्डन आवर' में घायल जवानों को बचाना काफी मुश्किल होता है. DRDO ने इस खास तरह के ड्रग को 'कॉम्बैट कैजुअलटी ड्रग' नाम दिया गया है. डीआरडीओ लेबोरेट्री ने सैनिकों के लिए खास तरह की खून रोकने वाली सील, दवाएं और पट्टियां तैयार की हैं. जिससे घायल जवान की जान बचाई जा सकती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये खास तरह की चीजें और दवाई दूर-दराज में तैनात जवानों के लिए कारगर साबित होंगी.

बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों को उड़ाने के नए नियम



इथियोपिया के अदीस अबाबा से केन्या के नैरोबी जा रहा इथिओपियन एयरलाइन्स का एक बोइंग 737 विमान रविवार को उड़ान भरने के 6 मिनट बाद क्रैश हो गया.  इसमें 4 भारतीय भी सवार थे. इस प्लेन क्रैश के बाद अब Directorate General of Civil Aviation (डीजीसीए) ने फैसला लिया है कि बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों को उड़ाने के लिए पायलट को 1000 घंटे की उड़ान का अनुभव होना जरूरी है. बता दें कि भारत में जेट एयरवेज और स्पाइस जेट, बोइंग 737 का परिचालन करते हैं.

तेजस्वी यादव की विपक्षी नेताओं से अपील

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने विपक्ष के सभी नेताओं से न्यूज चैनलों की डिबेट में शामिल नहीं होने का आग्रह किया है. विपक्षी दलों को जारी किए गए एक लेटर में तेजस्वी यादव ने कुछ न्यूज चैनलों पर डिबेट के दौरान विपक्षी नेताओं को बदनाम करने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने कहा, ''हर शाम टीवी चैनलों पर डिबेट शो कराया जाता है. इनमें से कुछ चैनलों का उद्देश्य सिर्फ विपक्षी पार्टियों को बदनाम करना है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT