मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: पश्चिम बंगाल में बवाल, नेवी के लिए अब ऑनलाइन एग्जाम

QPodcast: पश्चिम बंगाल में बवाल, नेवी के लिए अब ऑनलाइन एग्जाम

सुनिए आज की बड़ी खबरें

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
सुनिए आज की बड़ी खबरें
i
सुनिए आज की बड़ी खबरें
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

अमित शाह के रोड शो में हिंसा

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल की सियासत गरमा गई है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान जमकर हिंसा हुई. तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और आगजनी के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आईं हैं. हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों ने विद्यासागर कॉलेज में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति भी तोड़ दी. इसके बाद मामला चुनाव आयोग पहुंच गया. बीजेपी ने आयोग से मांग की है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों को कथित तौर पर भड़काने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रचार से रोका जाए. उधर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को घेरा है. बता दें कि ममता इससे पहले अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई नेताओं की रैली पर रोक लगा चुकी हैं.

कांग्रेस को समर्थन दे सकती है TRS

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण की वोटिंग अभी बाकी है. लेकिन राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्रीय पार्टियों तक ने संभावित नतीजों को ध्यान में रखकर सरकार बनाने के समीकरण तैयार करने शुरू कर दिए हैं.

एनडीए और यूपीए के अलावा क्षेत्रीय दल भी तीसरा मोर्चा बनाकर सरकार बनाने की कोशिश में जुट गए हैं. तीसरे मोर्चे को बनाने की कोशिशों में जुटी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने कहा है कि अगर तीसरा मोर्चा सरकार बनाने की स्थिति में हुआ, तो वह कांग्रेस का समर्थन लेने से पीछे नहीं हटेगा. हालांकि उनकी ये भी शर्त है कि कांग्रेस ड्राइविंग सीट पर बैठने की मांग न करे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वाराणसी में प्रियंका गांधी का रोड शो

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी की सबसे हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी में आज रोड शो करने वाली हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के लिए रोड शो करेंगी. बता दें कि साल 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रियंका गांधी ने कांग्रेसी उम्मीदवार अजय राय के लिए रोड शो किया था. वाराणसी में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के दौरान 19 मई को वोट डाले जाएंगे.

इससे पहले प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'रडार से बचाने वाले बादल' वाले दावे का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि पीएम मोदी का सच अब 'लोगों के रडार' पर है. बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के दौरान खराब मौसम के कारण आसमान में बादल होने की वजह से भारतीय विमानों को पाकिस्तान के रडार से बचने में मदद मिली. मोदी ने कहा कि उन्होंने ही रक्षा विशेषज्ञों को सलाह दी थी कि खराब मौसम के बावजूद वे हमले का दिन नहीं टालें, क्योंकि बादल घिरे होने की वजह से भारतीय विमानों को पाकिस्तान के रडार से बच निकलने में मदद मिलेगी.

नौसेना में सीधी भर्ती नहीं, देनी होगी ऑनलाइन परीक्षा

इंडियन नेवी में ऑफिसर बनने के लिए अब ग्रेजुएशन में आए कम नंबर रुकावट नहीं बनेंगे. अगर आप उस काबिल हैं, तो अब ग्रेजुएशन के नंबर की परवाह किए बिना इंडियन नेवी एंट्रेस टेस्ट लेगी और उसमें मिलने वाले स्कोर ही नेवी में ऑफिसर बनने की राह खोलेंगे.  नौसेना में अब अधिकारियों की सीधी भर्ती नहीं होगी, बल्कि ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी.  नौसेना ने मंगलवार को बताया कि इसके लिए ‘भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा' (आईएनईटी) सितंबर से शुरू होने जा रहा है. यह परीक्षा साल में दो बार होगी.

इंडियन नेवी में अब तक ऑफिसर्स कैंडिडेट्स को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट करता रहा है. यह ग्रेजुएशन के नंबरों के आधार पर होता है. यानी ग्रेजुएशन में जितने अच्छे नंबर आते हैं, एसएसबी में इंटरव्यू देने के चांस उतने बढ़ जाते हैं. अब इस सिस्‍टम में बदलाव हो रहा है.

वॉट्सऐप हुआ स्पायवेयर का शिकार

दुनियाभर में चैटिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाला वॉट्सऐप स्पायवेयर का शिकार हुआ है. इससे दुनियाभर में वॉट्सऐप के 1.5 अरब यूजर्स का पर्सनल डेटा खतरे में पड़ गया है. मंगलवार को वॉट्सऐप ने दुनियाभर के यूजर्स से अपील की कि वे ऐप को तुरंत अपडेट कर लें.

वॉट्सऐप के वॉयस कॉलिंग फीचर में स्पाईवेयर का पता लगा है, जो निजी जानकारियां चुरा सकता है. इस अटैक के पीछे इजरायल की एक प्राइवेट कंपनी एनएसओ ग्रुप का हाथ बताया जा रहा है. ये कंपनी ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट और जर्नलिस्ट पर जासूसी के लिए स्पायवेयर सप्लाई करती है.

इस तरह के वायरस से बचने के लिए सबसे पहले आप अपना वॉट्सऐप अपडेट करें. साथ ही यूजर अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को भी तुरंत अपडेट करें, ताकि उनका फोन सुरक्षित रहे.

ये भी पढ़ें - Qलखनऊ: रायबरेली में खूनी संघर्ष, अतुल राय पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Qपटना: पीएम मोदी के निशाने पर विपक्ष, तेजस्वी का नीतीश पर पलटवार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 15 May 2019,08:50 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT