advertisement
पश्चिम बंगाल में हफ्तेभर से चली आ रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है. सोमवार शाम डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इस दौरान सरकार की ओर से सभी मांगें मान लिए जाने के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का कहना है कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. बता दें कि डॉक्टरों की हड़ताल से पिछले 3 दिनों में लाखों मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ओपीडी बंद रही और पहले से तय सर्जरी नहीं हो पाई. दूर-दराज से इलाज के लिए आए मरीज बेबस नजर आए. ऐसे में अब डॉक्टरों के काम पर वापस लौटने से परेशां मरीजों के लिए थोड़ी राहत की खबर है.
बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इस बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 103 पहुंच गई है. इसी को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बच्चों की मौत की खबर पर सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और बिहार सरकार को नोटिस भेजा है. साथ ही पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने चार हफ्ते के अंदर जवाब देने के लिए कहा है.
वहीं दूसरी ओर बिहार में गर्मी में लू लगने से मरने वाले लोगों की संख्या भी बढकर 78 हो गई है. इसी को देखते हुए बिहार के सरकारी स्कूलों को 22 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.
दिल्ली में ऑटो से सफर करने वाले लोगों पर महंगाई की मार पड़ने वाली है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो किराए में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. मंगलवार से ऑटो में सफर करने वालों को ज्यादा किराया देना होगा.
यात्रियों को अब पहले डेढ़ किलोमीटर के लिए 25 रुपये देने होंगे जो अबतक शुरू के दो किलोमीटर के लिए थे. इसके अलावा, प्रति किलोमीटर दर भी आठ रुपये से बढ़ाकर साढ़े नौ रुपये कर दी गई है. यह किराये में करीब 18.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.
अब बात मौसम की. तपती, चिलचिलाती गर्मी और लू की मार झेल रहे उत्तर भारत के लोगों के लिए बारिश की फुहार, ठंडक भरी राहत लेकर आया है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के कई हिस्सों में देर रात से हलकी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई, और चिलचिलाती गर्मी से राहत. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया है.
वर्ल्ड कप के 23वें मैच में सोमवार को बांग्लादेश ने दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया. टॉन्टन के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 322 रन का लक्ष्य दिया. इसे बांग्लादेशी टीम ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया.
ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के लगातार दूसरे शतक की बदौलत बांग्लादेश ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. बांग्लादेश की इस वर्ल्ड कप में ये दूसरी जीत है, जबकि वेस्टइंडीज की तीसरी हार है.
आज के मुकाबले में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम आमने सामने होंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined