मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: भारत दौरे पर सऊदी प्रिंस, PM मोदी का वाराणसी को गिफ्ट

QPodcast: भारत दौरे पर सऊदी प्रिंस, PM मोदी का वाराणसी को गिफ्ट

सुनें आज की बड़ी खबरें

शादाब मोइज़ी
भारत
Published:
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत दौरे पर
i
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत दौरे पर
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

सऊदी अरब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दो दिन के भारत दौरे पर

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आज दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं. कूटनीतिक और राजनीतिक लिहाज से उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि इससे ठीक पहले वो दो दिन के पाकिस्तान दौरे पर थे. वहां उन्होंने पाकिस्तान के साथ राहत पैकेज के तौर पर 20 बिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट डील पर हस्ताक्षर किए.

पुलवामा हमले के बाद उनके इस दौरे पर आतंकवाद को लेकर सऊदी अरब के रुख पर खास निगाहें रहेंगी. देखना होगा कि मोहम्मद बिन सलमान इस मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बोलते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- सऊदी क्राउन प्रिंस का भारत दौरा, इन बातों पर रहेंगी नजरें

वाराणसी में 3382 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर वाराणसी जा रहे हैं. पांच घंटे के कार्यक्रम में वह वाराणसी में कई योजनाओं का उद्द्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पुलवामा में शहीद हुए जवान रमेश यादव और अवधेश यादव के घर वालों से भी मुलाकात करेंगे.

मोदी अपने इस दौरे में कुल 3382 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पीएम बीएचयू में पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे.

2019 के लोकसभा चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का ये दौरा कई मायनों में अहम है.बीजेपी के मिशन 2019 के हिसाब से ये दौरा एसपी और बीएसपी की पिछड़े जातियों के वोट बैंक में सेंध लगा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. दोनों दल आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी. लोकसभा चुनाव में शिवसेना 23 सीट और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं विधानसभा में दोनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी उनके साथ थे. फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे की ज्यादातर बातें बीजेपी ने मान ली हैं. दोनों दलों ने सैद्धांतिक तौर पर दिल से एक साथ आने का फैसला किया है.

महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 23 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि शिवसेना ने 18 सीटें जीती थी.

देश में 16 करोड़ लोग पीते हैं शराब, एम्स ने कराया सर्वे

हमारे देश में 16 करोड़ लोग साल में कम से कम एक बार शराब का सेवन करते हैं. इसमें से 5.7 करोड़ लोगों को शराब पीने की लत लग चुकी है. सरकार की ओर से कराये गए एक सर्वे के मुताबिक 10 से 75 साल के उम्र के 14.6 प्रतिशत लोग (16 करोड़) शराब पीते हैं.  छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, पंजाब, अरूणाचल प्रदेश और गोवा में शराब का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. वहीं 3.1 करोड़ लोग भांग और गांजा का नशा करते हैं, जबकि करीब 60 लाख लोग हेराइन और अफीम की लत के शिकार हैं.

बता दें कि इस सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि देश में शराब पीने वालों में से 6 करोड़ लोगों को अगर मदद मिले तो वह नशा छोड़ सकते हैं. हालांकि, सुविधाएं नहीं मिलने की वजह से वह नशा नहीं छोड़ पा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT