advertisement
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आज दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं. कूटनीतिक और राजनीतिक लिहाज से उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि इससे ठीक पहले वो दो दिन के पाकिस्तान दौरे पर थे. वहां उन्होंने पाकिस्तान के साथ राहत पैकेज के तौर पर 20 बिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट डील पर हस्ताक्षर किए.
पुलवामा हमले के बाद उनके इस दौरे पर आतंकवाद को लेकर सऊदी अरब के रुख पर खास निगाहें रहेंगी. देखना होगा कि मोहम्मद बिन सलमान इस मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बोलते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- सऊदी क्राउन प्रिंस का भारत दौरा, इन बातों पर रहेंगी नजरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर वाराणसी जा रहे हैं. पांच घंटे के कार्यक्रम में वह वाराणसी में कई योजनाओं का उद्द्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पुलवामा में शहीद हुए जवान रमेश यादव और अवधेश यादव के घर वालों से भी मुलाकात करेंगे.
मोदी अपने इस दौरे में कुल 3382 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पीएम बीएचयू में पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे.
2019 के लोकसभा चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का ये दौरा कई मायनों में अहम है.बीजेपी के मिशन 2019 के हिसाब से ये दौरा एसपी और बीएसपी की पिछड़े जातियों के वोट बैंक में सेंध लगा सकता है.
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. दोनों दल आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी. लोकसभा चुनाव में शिवसेना 23 सीट और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं विधानसभा में दोनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी उनके साथ थे. फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे की ज्यादातर बातें बीजेपी ने मान ली हैं. दोनों दलों ने सैद्धांतिक तौर पर दिल से एक साथ आने का फैसला किया है.
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 23 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि शिवसेना ने 18 सीटें जीती थी.
हमारे देश में 16 करोड़ लोग साल में कम से कम एक बार शराब का सेवन करते हैं. इसमें से 5.7 करोड़ लोगों को शराब पीने की लत लग चुकी है. सरकार की ओर से कराये गए एक सर्वे के मुताबिक 10 से 75 साल के उम्र के 14.6 प्रतिशत लोग (16 करोड़) शराब पीते हैं. छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, पंजाब, अरूणाचल प्रदेश और गोवा में शराब का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. वहीं 3.1 करोड़ लोग भांग और गांजा का नशा करते हैं, जबकि करीब 60 लाख लोग हेराइन और अफीम की लत के शिकार हैं.
बता दें कि इस सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि देश में शराब पीने वालों में से 6 करोड़ लोगों को अगर मदद मिले तो वह नशा छोड़ सकते हैं. हालांकि, सुविधाएं नहीं मिलने की वजह से वह नशा नहीं छोड़ पा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined