सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरा सहयोग देने का वादा किया है. अपने भारत दौरे में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साझा बयान में कहा कि आतंक हमारी साझी चिंता है और इसके खिलाफ हम भारत के साथ हर मोर्चे पर सहयोग करेंगे. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि प्रिंस के साथ बातचीत पर आतंकवाद समर्थक देशों पर दबाव बनाने पर भी सहमति बनी.
उन्होंने भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सऊदी अरब के निवेश का स्वागत किया. इस बीचकांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने कहा “पीएम मोदी ने जिस तरह से स्वागत किया, वो आखिर उन सैनिकों के शहादत के बारे में क्या सोचते हैं. सऊदी प्रिंस मंगलवार शाम नई दिल्ली पहुंच चुके थे. वह दो दिन के भारत दौरे पर हैं. मोहम्मद बिन सलमान का राष्ट्रपति भवन में स्वागत हुआ.
पीएम मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस का साझा बयान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सऊदी अरब की जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों की होगी रिहाई
सऊदी अरब की जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों की जल्दी रिहाई होगी. पीएम मोदी के अनुरोध पर सऊदी प्रिंस ने कैदियों के रिहाई का आदेश दे दिया है.
आतंक के खिलाफ भारत के साथ हर सहयोग को तैयार : क्राउन प्रिंस
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरा सहयोग देने का वादा किया है. अपने भारत दौरे में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साझा बयान में कहा कि आतंक हमारी साझी चिंता है और इसके खिलाफ हम भारत के साथ हर मोर्चे पर सहयोग करेंगे. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि प्रिंस के साथ बातचीत पर आतंकवाद समर्थक देशों पर दबाव बनाने पर भी सहमति बनी.