advertisement
करप्शन के आरोपों का सामना कर रहे सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिली. 29 अक्टूबर तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी. बता दें कि CBI ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में केस दर्ज किया था. जिसके बाद राकेश अस्थाना ने अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कराने के लिए हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
हाईकोर्ट ने 29 अक्टूबर तक अस्थाना की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए सीबीआई और उसके चीफ अलोक वर्मा को नोटिस जारी किया है और अस्थाना पर लगाए आरोपों का जवाब देने को कहा है. लेकिन सीबीआई में जिन हाई प्रोफाइल मामलों को अस्थाना देख रहे थे, उन्हें वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इसके अलावा अस्थाना की टीम में शामिल रहे डीएसपी देवेंद्र कुमार को कोर्ट ने 7 दिन के सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. उन्हें सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ केस मजबूत करने के लिए फर्जी सबूत गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई ने कोर्ट में ये भी दावा किया कि सीबीआई में जांच के नाम पर उगाही का धंधा चल रहा है और देवेंद्र उसी गिरोह का हिस्सा हैं .
सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे बनाने, बेचने और उन्हें फोड़ने पर पूरी तरह बैन लगाने से इनकार किया है, लेकिन पूरे देश में पटाखों के इस्तेमाल के लिए कड़ी शर्तें लगाईं. हालांकि कोर्ट ने ऑनलाइन पटाखों की सेल पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक दिवाली पर शाम 8 से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़े जा सकेंगे.
साथ ही सिर्फ लाइसेंस वाले दुकानदार ही पटाखे बेच सकेंगे, प्रदूषण फैलाने वाले और तेज आवाज वाले पटाखों पर बैन रहेगा. इसके अलावा ग्रीन और सेफ पटाखे ही जला सकेंगे. दिवाली ही नहीं न्यू ईयर पर भी पटाखे जलने के लिए रात 11.55 से 12.30 तक का समय होगा. कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आदेश दिवाली ही नहीं, किसी भी धार्मिक और सामाजिक पर्व पर लागू होगा. और इन शर्तों के उल्लंघन पर संबंधित थानों के एसएचओ पर कोर्ट की अवमानना का केस चलेगा.
पश्चिम बंगाल में हावड़ा के संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम करीब 6 बजे अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ थी. इसी दौरान स्टेशन पर तीन ट्रेनें एक साथ आ गईं. जिस वजह से फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे में मृतक के परिवार को पांच लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने अरावली क्षेत्र में 31 पहाड़ियों के 'गायब' होने पर हैरानी जताई है. एक मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राजस्थान सरकार से 48 घंटे के भीतर 115 हेक्टेयर क्षेत्र में अवैध खनन बंद करने के आदेश दिए हैं. जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने केंद्रीय समिति की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय वन सर्वेक्षण के 128 नमूनों में से 31 पहाड़ियां गायब हो गई हैं.
कोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा कि 'क्या लोग हनुमान हो गए हैं जो पहाड़ियां लेकर भाग रहे हैं? राजस्थान में 15 से 20 प्रतिशत पहाड़ियां गायब हो गई हैं, क्या यही आपकी सच्चाई है.' कोर्ट दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्युशन से जुड़े मामले पर सुनवाई कर रही थी. कोर्ट ने कहा कि यहां पॉल्युशन बढ़ने की एक वजह पहाड़ियों का गायब होना भी हो सकता है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वन डे मैच आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. गुवाहाटी में पहला वन डे मैच जीतकर भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
वहीं कप्तान विराट कोहली अगर आज 81 रन बना लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर वो वनडे में सबसे तेज 10000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. तेंदुलकर ने 259 पारियों में वह आंकड़ा छुआ था, जबकि कोहली अभी 204 पारियां खेल चुके हैं.
हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Oct 2018,08:06 AM IST