मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast:घर खरीदना हुआ सस्ता,रक्षा मंत्री-सेना प्रमुखों की बैठक आज

QPodcast:घर खरीदना हुआ सस्ता,रक्षा मंत्री-सेना प्रमुखों की बैठक आज

सुनिए आज की बड़ी खबरें..

शादाब मोइज़ी
भारत
Published:
घर खरीदारों को बड़ा तोहफा, 45 लाख रुपये तक के फ्लैट पर सिर्फ एक फीसद GST
i
घर खरीदारों को बड़ा तोहफा, 45 लाख रुपये तक के फ्लैट पर सिर्फ एक फीसद GST
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अरुणाचल प्रदेश में परमानेंट रेसिडेंट सर्टिफिकेट बिल वापस

अरुणाचल प्रदेश में छह समुदायों को परमानेंट रेसिडेंट सर्टिफिकेट जारी करने की सिफारिश के विरोध में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. रविवार को भीड़ ने उप-मुख्यमंत्री चाउना मेन के निजी आवास में तोड़फोड़ की. मुख्यमंत्री पेमा खांडू के आवास पर हमले की कोशिश की गई. प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने परमानेंट रेसिडेंट सर्टिफिकेट के बिल को वापस ले लिया है.

हालात को देखते हुए राजधानी ईटानगर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 6 कंपनियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा धारा 144 भी लागू कर दी गई है. बता दें कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद रविवार को प्रदर्शनकारियों ने राज्य के उप मुख्यमंत्री चौना मेन के घर को आग के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- अरुणाचल में PRC पर हिंसक प्रदर्शन,दो की मौत,डिप्टी सीएम के घर हमला

रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों की बैठक आज

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर आज बड़ी बैठक होने वाली है. सुरक्षा चुनौतियों को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के चीफ 42 देशों में तैनात भारत के डिफेंस अटैची के साथ अहम बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि डिफेंस अटैची विदेश में भारतीय दूतावास से जुड़े वे अधिकारी होते हैं, जो रक्षा से जुड़े मामलों को देखते हैं. ये सिर्फ उन्हीं देशों में होते हैं जिनसे हमारे सैन्य रिश्ते हैं.

यह दो दिवसीय बैठक ऐसे समय हो रही है जब पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर पाकिस्तान की आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में पाकिस्तान बॉर्डर पर हालात पर चर्चा होगी. इसके अलावा, सरकार कुछ अहम सुरक्षा चुनौतियों को लेकर अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घर खरीदारों को बड़ा तोहफा, 45 लाख रुपये तक के फ्लैट पर सिर्फ एक फीसद GST

घर खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें पहले की तुलना में जीएसटी कम देना होगा. जीएसटी कौंसिल ने अंडरकंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में मकानों पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर दी है. साथ ही इसमें इनपुट टैक्स का फायदा खत्म करने का फैसला किया है. साथ ही किफायती दर के मकानों पर भी जीएसटी दर को आठ फीसदी से घटाकर एक फीसदी करने का फैसला किया गया है. रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए जीएसटी की ये दरें एक अप्रैल, 2019 से लागू होंगी.

बांग्लादेश में प्लेन हाइजैक की कोशिश नाकाम

बांग्लादेश में सुरक्षाबलों ने ढाका से दुबई जा रहे एक फलाइट को हाइजैक करने के कोशिश को नाकाम कर दिया. विमान की चटगांव के शाह अमानत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हाइजैकिंग की इस कोशिश के दौरान संदिग्ध व्यक्ति ने बंदूक के साथ विमान के कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. लैन्डिंग के बाद सुरक्षाबलों ने उस शख्स को गोली मार दी.

जिस विमान को हाईजैक करने की कोशिश की गई वह 'बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस' का था. इस विमान में 148 यात्री सवार थे.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले T-20 मैच में भारत को तीन विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने पहले T-20 मैच में भारत को तीन विकेट से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 ओवर में सिर्फ 127 रन चाहिए थे. लो स्कोरिंग टार्गेट होने के बावजूद मैच आखिरी गेंद तक चला. आखिरी ओवर में मैच कभी भारत तो कभी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता नजर आ रहा था. लेकिन पैट कमिंस ने आखिरी दो गेंदों पर 6 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने 43 गेंदों पर 56 रन, शॉर्ट ने 34 रन बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. वहीं पांड्या ने दो, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें- Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया की भारत पर 3 विकेट से रोमांचक जीत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT