ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया की भारत पर 3 विकेट से रोमांचक जीत 

भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा के एल राहुल ने 50 और महेंद्र सिंह धोनी ने 29 रन बनाए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने पहले T-20 मैच में भारत को तीन विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 ओवर में 127 रन चाहिए थे. लो स्कोरिंग टार्गेट होने के बावजूद मैच आखिरी गेंद तक चला. आखिरी ओवर में मैच कभी भारत तो कभी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता नजर आ रहा था. लेकिन पैट कमिंस ने आखिरी दो गेंदों पर 6 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिला. दी.

ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 14 रनों की जरुरत थी. शुरुआती 3 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया ने एक बाउंड्री के जरिए 7 रन बना लिए थे. मतलब आखिरी तीन गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 7 रन और चाहिए थे. आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर सिर्फ एक रन आया.

पांचवी गेंद पर पैट कमिंस ने चौका मारकर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा दोबारा भारी कर दिया. अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए सिर्फ दो रन चाहिए थे. आखिरी गेंद पर कमिंस ने तेजी से दो रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने 43 गेंदों पर 56 रन, शॉर्ट ने 34 रन बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. वहीं पांड्या ने दो, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 127 रन का टारगेट दिया था. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा के एल राहुल ने 50 रन बनाए. टीम को केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दी. लेकिन दूसरी तरफ लगातार विकेट गिरते गए और टीम 20 ओवर में महज 126 ही बना पाई.

फ्लॉप रही बल्लेबाजी...

भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा केएल राहुल ने 50 और महेंद्र सिंह धोनी ने 29 रन बनाए. वहीं कप्तान विराट कोहली 24 रन बनाकर अपना कैच थमा बैठे. टीम के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. जैसे-तैसे धोनी के बदौलत टीम इंडिया 20 ओवर तक मैदान में टिक पाई.

केएल राहुल की हाफ सेंचुरी

कॉफी विथ करण कंट्रोवर्सी के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुलाए जाने के बाद केएल राहुल का यह पहला इंटरनेशनल मैच था. इसमें उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 35 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का मारा. लेकिन 50 रन पूरे करते ही उन्हें नाथन ने एरॉन फिंच के हाथों कैच आउट करवा दिया.

दो T-20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आई है. पहले T-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. हार्दिक पांड्या की जगह टीम में क्रुणाल पांड्या को जगह दी गईथी, इसके अलावा के एल राहुल की भी वापसी हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×