advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका पहुंच गए हैं. G-20 समिट के लिए रवाना होने से पहले PM मोदी ने कहा कि वे दुनिया के सामने मौजूद बड़ी चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं. महिला सशक्तिकरण, डिजिटलाइजेशन और जलवायु परिवर्तन जैसी प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान इस बैठक का मुख्य मुद्दा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 समिट में 10 द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इनमें पीएम मोदी की फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, अमेरिका और तुर्की के साथ वार्ता होगी.
G-20 शिखर सम्मेलन 27-29 जून के बीच हो रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. भारत में हुए आम चुनावों के बाद मोदी और ट्रंप के बीच यह पहली मुलाकात होगी.
इस साल एमबीबीएस में प्रवेश की राह देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. गरीब सवर्णों (EWS) के लिए आरक्षण लागू करने के बाद अब 132 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 4465 सीटें बढ़ा दी हैं. ये सीटें पहले से तय 74,215 सीट के अलावा होंगी.
सरकार ने सीट बढ़ाने के लिए अब तक आवेदन नहीं करने वाले छह राज्यों को 28 जून तक का वक्त दिया है. यानी सीट की संख्या में और इजाफा हो सकता है.
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. अब राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को साफ शब्दों में कहा है कि वो अध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे. कल सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसदों ने राहुल गांधी को मनाने की आखिरी कोशिश की, लेकिन राहुल अपने फैसले पर कायम रहे और कहा कि वह अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे.
मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने एक अफसर पर बल्ले से हमला किया. वायरल वीडियो में विधायक जिस नगर निगम अधिकारी को पीट रहा है, वो इंदौर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में जुटे थे. इसी को लेकर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने क्रिकेट बैट लेकर अधिकारी पर धावा बोल दिया. पुलिस ने इस घटना पर केस दर्ज किया. इसके बाद आकाश की जमानत याचिका को इंदौर कोर्ट ने खारिज कर दिया है और उसे 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अब बात क्रिकेट के महामुकाबले वर्ल्ड कप की. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के साथ कल खेले गए मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की और इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का विजय रथ रोक लिया है. न्यूजीलैंड ने जिमी नीशम के नाबाद 97 और कोलिन डी ग्रांडहोम की 64 रनों की पारी के बूते किसी तरह 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए. इस टारगेट को पाकिस्तान ने 49.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने नाबाद 101 रन बनाए. इस पारी में बाबर ने 127 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके भी लगाए. शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले बाबर आजम मैन ऑफ द मैच बने.
वर्ल्ड कप में आज शाम 3 बजे से मैनचेस्टर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला है. भारतीय टीम अभी शानदार फॉर्म में है और अनुभवी खिलाड़ियों से भरी हुई है. साथ ही अब तक 4 मैच जीत चुकी है. दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम है, जिसने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन वेस्टइंडीज टीम से जो उम्मीदें थीं, फिलहाल वो सब धुंआ हो गई हैं. इस मुकाबले का लाइव अपडेट आप क्विंट हिंदी पर देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 Jun 2019,08:17 AM IST