advertisement
जापान के ओसाका में चल रहे जी-20 समिट में पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. दोनों के बीच रक्षा, व्यापार और 5जी जैसे कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को भारत के प्रति उनके प्यार के लिए धन्यवाद किया साथ ही कहा कि भारत अमेरिका के साथ मिलकर रक्षा, व्यापार, कम्युनिकेशन और उत्पाद जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करना चाहता है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को चुनावों में भारी जीत के लिए बधाई दी और कहा कि वो भी भारत के साथ कई क्षेत्रों में काम करने को लेकर इच्छुक हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने जी-20 में आने से पहले ट्वीट कर पीएम मोदी से अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगने वाले टैरिफ को कम करने की बात कही थी.
गुरुवार को भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हुए मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 125 रनों हराकर अजेय बढ़त बना ली है. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 269 रन का टारगेट दिया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान कोहली ने 71 रन की पारी खेली. टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज 35वें ओवर की दूसरी बॉल पर 143 रन पर ही ऑल आउट हो गई. मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए वहीं चहल और बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बने. भारत इस वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है. और 11 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के मराठाओं को दिए गए आरक्षण को जायज करार दिया है, लेकिन उसे घटाकर शिक्षण संस्थानों में 12 फीसदी तथा सरकारी नौकरियों में 13 फीसदी करने के लिए कहा है. कोर्ट ने महाराष्ट्र में सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की वैधता को बरकरार रखते हुए कहा कि मराठा आरक्षण को 16 प्रतिशत से घटाकर 12 या 13 प्रतिशत करना चाहिए. आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा ने पिछले साल नवंबर में सर्वसम्मति से मराठा समुदाय को शिक्षा और नौकरियों में 16 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक पारित किया था.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने गुरुवार देर शाम 2019-20 सत्र में होने वाले एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ जारी कर दी है. पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स के लिए 99 परसेंट के साथ सबसे ज्यादा कट ऑफ हिंदू कॉलेज की गई है. साइंस के कोर्सेज के लिए भी इस बार हिंदू कॉलेज की सबसे ज्यादा 98.3 परसेंट कट ऑफ है. वहीं बी कॉम ऑनर्स के लिए सबसे ज्यादा किरोड़ी मल कॉलेज की गई है. डीयू की अगली कट ऑफ 4 जुलाई को जारी की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Jun 2019,08:53 AM IST