वो 7 रिकॉर्ड्स जो इस वर्ल्ड कप से पहले कभी नहीं बने

वर्ल्ड कप 2019 में फाइनल समेत 48 मैच खेले जाने हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 57 गेंद पर शतक लगाया था
i
मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 57 गेंद पर शतक लगाया था
(फोटोः AP)

advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 मेंअब तक 32 मैच हो चुके हैं. 14 जुलाई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अभी 16 मैच और बचे हैं. ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है.

वहीं दूसरी तरफ टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है और अब उसके सेमीफाइनल की उम्मीदें अटकी पड़ी हैं.

हालांकि अभी भी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन एक नजर उन 7 बातों पर जो वर्ल्ड कप में पहली बार हई हैं-

वर्ल्ड कप 2019 के 7 मजेदार रिकॉर्ड्स

  1. इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. वर्ल्ड कप में 8 बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया. न्यूजीलैंड 7 और भारत 6 बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.
  2. साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार है जब टीम वर्ल्ड कप में 5 मैच हारी हो. साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
  3. साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर किसी भी वर्ल्ड कप का पहला ही ओवर डालने वाले पहले स्पिनर बने.
  4. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक वर्ल्ड कप में 400 या उससे ज्यादा रन और 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. शाकिब अब तक 476 रन और 10 विकेट ले चुके हैं.
  5. अफगानिस्तान के खिलाफ 71 गेंद पर 148 रन बनाने वाले इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने 17 छक्के जड़े. वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का ये नया रिकॉर्ड है.
  6. अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की पूरी टीम ने कुल 25 छक्के जड़े. ये भी वनडे का एक नया रिकॉर्ड है. पिछला रिकॉर्ड 24 छक्कों का भी इंग्लैंड का ही था.
  7. इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान पर 9 ओवरों में 110 रन दे दिए. ये वर्ल्ड कप में किसी भी गेंदबाज का सबसे खराब प्रदर्शन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Jun 2019,07:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT