advertisement
कर्नाटक के नए सीएम बीएस येदियुरप्पा को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है. इससे ठीक पहले कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने रविवार को कांग्रेस-JDS के 14 और बागी विधायकों को दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिया. इस कार्रवाई से विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी संख्या घटकर 104 रह गई है.
अब इससे हाल में बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए सोमवार को विश्वासमत हासिल करना आसान हो गया है. बहुमत हासिल करने के सवाल पर राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि ‘सोमवार को सौ फीसदी मैं बहुमत साबित कर दूंगा.’
लगभग एक साल पहले उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाला उन्नाव रेप केस फिर से सुर्खियों में है. रविवार की शाम रायबरेली में हुए सड़क हादसे में रेप पीड़िता और केस की अहम गवाह की कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई. बता दें कि यह रेप कांड भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर से जुड़ा हुआ है.
इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या वाकई कार और ट्रक की टक्कर महज एक सड़क हादसा है, या फिर किसी सोची-समझी साजिश के तहत पीड़िता को खत्म करने की कोशिश? उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच से ही इस हादसे से पर्दा उठ सकेगा.
कठुआ में बीते साल आठ साल की एक बच्ची से रेप के बाद हुई हत्या के मामले में एक किशोर आरोपी के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई आज किशोर न्याय बोर्ड के सामने शुरू होगी. इसके पहले जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने उस याचिका पर जल्द सुनवाई करने से मना कर दिया, क्योंकि इस आरोपी के नाबालिग होने को चुनौती दी गई है. अब जम्मू क्षेत्र के कठुआ में किशोर न्याय बोर्ड के सामने मुकदमा शुरू होगा.
बता दें कि इससे पहले 8 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में कुल 7 में से 6 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है. इनमें से तीन को उम्रकैद और बाकी तीन को 5-5 साल की सजा सुनाई गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने जरूरतमंद लोगों को दी जाने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के लिए आय की सीमा बढ़ा दी है. अब पांच लाख रुपये तक की आय वाले सुप्रीम कोर्ट में अपने केस की पैरवी के लिए वकील की मुफ्त सेवा ले सकेंगे. पहले यह सीमा 1.25 लाख रुपये थी. सुप्रीम कोर्ट ने आय सीमा बढ़ाने के लिए नियमों में संशोधन कर दिया है.
छह बार की बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया. मैरी कॉम ने इंडोनेशिया में चल रहे 23वें प्रेसिडेंट्स कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट में महिलाओं के 51 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया. मैरी कॉम ने इस मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया की अप्रैल फ्रैंक को करारी शिकस्त देकर गोल्ड पर कब्जा किया. मैरी कॉम के अलावा भारत के ही अनंत प्रह्लाद और नीरज स्वामी ने भी अपने वर्ग में गोल्ड हासिल किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined