मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast:राज्यसभा में तीन तलाक बिल आज होगा पेश,पाक में प्लेन क्रैश

QPodcast:राज्यसभा में तीन तलाक बिल आज होगा पेश,पाक में प्लेन क्रैश

सुनिए आज की बड़ी खबरें... 

शादाब मोइज़ी
भारत
Published:
संसद में होगा तीन तलाक बिल पेश
i
संसद में होगा तीन तलाक बिल पेश
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

आज राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक बिल

केंद्र सरकार आज तीन तलाक बिल राज्यसभा में पेश करने जा रही है. लोकसभा में सरकार ने इस बिल को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके के वॉकआउट के बावजूद आसानी से पास करा लिया था. इससे पहले 16वीं लोकसभा में भी सरकार ने इस बिल को लोकसभा से मंजूरी दिला दी थी, लेकिन राज्यसभा में बहुमत न होने की वजह से यह गिर गया था.

बीजेपी ने तीन तलाक बिल पर वोटिंग के लिए अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. राज्यसभा में विपक्ष का गणित अभी भी भारी है और बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने भी इस मसले पर उसके खिलाफ वोट करने की बात कही है. ऐसे में बीजेपी के लिए राज्यसभा से तीन तलाक बिल को पास कराना एक बार फिर बड़ी चुनौती है. तीन तलाक बिल में ये प्रावधान है कि तुरंत तीन तलाक यानी तलाक-ए-बिद्दत को रद्द और गैर-कानूनी बनाना. साथ ही एक बार में तीन तलाक को अपराध मानना, यानी पुलिस ऐसा करने वाले को बिना वारंट गिरफ्तार कर सकती है. इसके अलावा इसमें तीन साल तक की सजा का प्रावधान है.

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की दुर्घटना की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश

उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की रायबरेली में हुई सड़क दुर्घटना की जांच की जिम्मेदारी अब सीबीआई को दी जा सकती है. सोमवार देर रात यूपी सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपेने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की है. इससे पहले, प्रदेश के डीजी ओम प्रकाश सिंह ने मीडिया से कहा था कि अगर पीड़िता की मां या कोई रिश्तेदार अनुरोध करेंगे, तो राज्य सरकार इस सड़क हादसे की सीबीआई जांच कराने को तैयार है. बता दें कि इस हादसे में पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि उसकी मौसी और चाची की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में सेना का एक विमान क्रैश, 17 लोगों की मौत

पाकिस्‍तान के रावलपिंडी शहर में आज पाकिस्‍तान की सेना का एक विमान रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया. इस हादसे में अब तक 17 लोगों के मारे जाने की खबर है. मारे गए लोगों में प्लेन पर सवार पाकिस्तान की सेना के 5 जवान भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में मरने वालों की संख्‍या बढ़ने का अंदेशा है.

कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन? अमरिंदर सिंह ने प्रियंका गांधी का नाम सुझाया

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए किसी युवा नेता को चुनने की वकालत करने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा इस पद के लिए एकदम परफेक्ट होंगी. प्रियंका गांधी पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि अगर वो कांग्रेस अध्यक्ष चुनी जाती हैं, तो हर तरफ से उन्हें समर्थन मिलेगा. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह फैसला पूरी तरह से कांग्रेस कार्य समिति यानी CWC पर निर्भर करता है.

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और नटवर सिंह भी प्रियंका गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद सौंपने की वकालत कर चुके हैं.

चिटफंड कंपनियां रकम नहीं हड़प सकेंगी

चिटफंड कंपनियां अब निवेशकों की रकम हड़प कर भाग नहीं सकेंगी. ऐसी कंपनियों और उन्हें चलाने वालों पर शिकंजा कसने से जुड़े विधेयक को राज्यसभा ने सोमवार को मंजूरी दे दी.

लोकसभा पहले ही Banning of Unregulated Deposit Schemes Bill, 2018 को पारित कर चुकी है. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद विधेयक कानून का रूप ले लेगा. राज्यसभा में विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विधेयक में ऐसे प्रावधान किए गए हैं कि कोई भी लोगों की गाढ़ी कमाई लूटकर बच नहीं पाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT