advertisement
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' बनकर तैयार हो गई है. और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण करेंगे. 182 मीटर ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है, इसके बाद चीन की स्प्रिंग टेंपल बुद्धा का नंबर आता है वहीं अमेरिका की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी चौथे नंबर पर है.
ये मूर्ति गुजरात के नर्मदा जिला के केवड़िया में नर्मदा नदी के किनारे पर बनी हैं. पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 3 हजार करोड़ का खर्च आया है.
नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने 2008 मालेगांव ब्लास्ट मामले में कर्नल पुरोहित और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत 7 लोगों पर आतंकी साजिश और हत्या के आरोप तय किए हैं. यूएपीए और आईपीसी की धाराओं के तहत इन पर मुकदमा चलेगा.
इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने कर्नल पुरोहित और दूसरे लोगों के खिलाफ निचली अदालत द्वारा आरोप तय करने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
इस मामले की अगली सुनवाई अब दो नवंबर 2018 को होगी. अब यूएपीए और आईपीसी की धाराओं के तहत इन पर मुकदमा चलेगा.
बता दें कि 29 सितंबर 2008 में हुए महाराष्ट्र में नासिक जिले के मालेगांव में बम धमाका हुआ था. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और तकरीबन 100 लोग जख्मी हो गए थे. इस धमाके के पीछे कट्टरपंथी संगठनों का हाथ होने का आरोप लगा था. इसमें साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित का नाम सामने आया था. हालांकि फिलहाल ये दोनों आरोपी जमानत पर रिहा हैं.
मालेगांव धमाके: पुरोहित, प्रज्ञा समेत 7 पर आतंकी साजिश का आरोप तय
दिल्ली की हवा में जहर अगर 31 अक्टूबर तक मतलब आज कम नहीं हुआ तो 1 नवंबर से प्राइवेट कारों पर पाबंदी लगाई जा सकती है. पर्यावरण विभाग के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण सबसे खतरनाक लेवल तक पहुंच चुका है और सरकार के पास प्राइवेट गाड़ियों पर पाबंदी के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचा है.
पर्यावरण प्रदूषण कंट्रोल अथॉरिटी के मुताबिक प्रदूषण को रोकने के लिए इमरजेंसी जैसी हालत में प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बैन करना पड़ सकता है. हवा में जहरीला स्मॉग दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के बड़े इलाकों में फैल गया है. ठंडक बढ़ने से इसमें और बढ़ोतरी होती जा रही है. इसके अलावा हरियाणा और पंजाब के इलाकों में पराली जलाने से हवा में धूल के कण बहुत ज्यादा हो गए हैं.
अमेरिका में प्रवासियों की बढ़ती आबादी पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. दरअसल, उन्होंने अमेरिका में दूसरे देशों के जन्मे बच्चों के लिए लागू नागरिकता के अधिकार को खत्म करने का मन बना लिया है.
आपको बता दें कि मौजूदा कानून के तहत अमेरिका में पैदा होने वाला कोई भी बच्चा भले ही उसके माता-पिता अमेरिका के सिटीजन न हों, लेकिन वह अपने आप अमेरिकी सिटीजनशिप पाने का हकदार हो जाता है. ट्रंप इस कानून को खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में ट्रंप के इस फैसले से हजारों भारतीयों पर भी असर पर सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति इस कथित 'चेन माइग्रेशन' के पूरी तरह खिलाफ हैं. ट्रंप ने बर्थराइट सिटीजनशिप को बेतुका और हास्यास्पद करार दिया है.
SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने अपने कुछ डेबिट कार्ड होल्डरों के लिए ATM से कैश निकालने की लिमिट घटा कर आधी कर दी है. यह नियम आज से लागू हो जाएगा. SBI के मुताबिक, एसबीआई क्लासिक और मेस्टरो डेबिट कार्ड से अब एक दिन में एटीएम से 40 हजार की जगह 20 हजार रुपये ही कैश निकाले जा सकेंगे. हालांकि बैंक ने दूसरे कार्ड पर रोजाना की निकासी लिमिट नहीं घटाई है.
हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 31 Oct 2018,08:09 AM IST