Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q@6: फर्जी गोरक्षकों पर बरसे मोदी, टॉप-10 रैंकिंग में किदांबी

Q@6: फर्जी गोरक्षकों पर बरसे मोदी, टॉप-10 रैंकिंग में किदांबी

पढ़िए गुरुवार शाम छह बजे तक की सबसे बड़ी खबरें...

द क्विंट
भारत
Updated:
पीएम मोदी, श्रीकांत किदांबी, सचिन तेंदुलकर
i
पीएम मोदी, श्रीकांत किदांबी, सचिन तेंदुलकर
(फोटो कोलाजः Quint Hindi)

advertisement

1. गाय के नाम पर हत्या स्वीकार नहीं की जाएगीः मोदी

स्वघोषित गो-रक्षकों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में की जा रही हिंसा पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि गौ-भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं की जा सकती. गुजरात के साबरमती आश्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है."

साबरमती आश्रम की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, "गौ-भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं की जाएगी. महात्मा गांधी आज होते तो इसके खिलाफ होते." गो-रक्षा के नाम पर लोगों पर बढ़ते हुए हमलों का साफ तौर पर जिक्र करते हुए मोदी कहा, "आज मैं कुछ शब्द कहना चाहता हूं और कुछ चल रही चीजों पर दुख प्रकट करता हूं. "उन्होंने कहा, "हिंसा से कभी किसी समस्या का समाधान न हुआ है और न होगा. इस देश में किसी व्यक्ति को कानून को अपने हाथों में लेने का अधिकार नहीं है."

यहां पढ़िए पूरी खबर...

2. इंडिगो ने एयर इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. सिविल एविएशन मिनिस्टर अशोक गणपति राजू ने बताया, "एयर इंडिया में इंडिगो ने दिलचस्पी दिखाई है और मंत्रालय से इस संबंध में आधिकारिक रूप से संपर्क किया है."

उन्होंने कहा, "अन्य एयरलाइनों ने भी एयर इंडिया को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन अभी तक उनका आधिकारिक प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है." राजू ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी प्राप्त समिति एयर इंडिया के विनिवेश के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार करेगी और एयरलाइन के वित्तीय स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा निर्णय लेगी.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

3. GST के लॉन्चिंग इवेंट का बहिष्कार करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि वह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के लिए शुक्रवार की मध्यरात्रि को संसद में आयोजित किए जा रहे समारोह में शामिल नहीं होगी. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी घोषणा की.

30 जून को आधी रात में संसद के सेंट्रल हॉल में जीएसटी को लेकर जो जश्न मनाया जा रहा है, उसमें कांग्रेस शामिल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि आधी रात को संसद के सेंट्रल हॉल में समारोह आयोजित किए जाने के तीन मौके ही आए हैं. पहला 1974 में देश की आजादी के वक्त, दूसरा साल 1972 में सिल्वर जुबली के वक्त और तीसरा साल 1997 में गोल्डन जुबली के वक्त.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. संसद में रिलीज हुआ तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘राग देश’ का ट्रेलर

राज्यसभा टेलीविजन की फिल्म ‘राग देश’ का ट्रेलर आज गुरुवार को देश की संसद में रिलीज किया गया. यह पहला मौका है जब किसी फिल्म के ट्रेलर को संसद में रिलीज किया गया है. साल 1945 में हुए मशहूर रेड फोर्ट ट्रायल्स पर रिलीज इस फिल्म को तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है.

इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इंडियन नेशनल आर्मी के तीन अधिकारी कर्नल प्रेम सेहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो और मेजर जर्नल शाह नवाज खान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में भारत को आजाद कराने की जंग लड़ते हैं और कैसे अंग्रेज उन पर हत्या मुकदमा चलाते हैं. फिल्म में कुणाल कपूर, अमित साध और मोहित मारवाह ने विशेष किरदार निभाया है.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

5. BMW ने इंडिया में लॉन्च की 5 सीरीज, कीमत 49.9 लाख रुपये

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी BMW ने आज गुरुवार को भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल 5 सीरीज का पूरी तरह से नया संस्करण उतारा है. मुंबई शोरुम में इस मॉडल की कीमत 49.9 लाख से 61.3 लाख रुपये है. नया मॉडल डीजल और पेट्रोल दोनों वेरीएंट्स में उपलब्ध है.

डीजल इंजन मॉडल तीन संस्करणों में उपलब्ध है. इसका दाम 49.9 लाख से 61.3 लाख रुपये है. वहीं पेट्रोल संस्करण सिर्फ एक संस्करण में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 49.9 लाख रुपये है. BMW इंडिया समूह के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''पूर्ण नई 5 सीरीज से BMW की इस साल भारत में प्रोडक्ट्स की शुरुआत हुई है. 5 सीरीज भारत में कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है.'' इस नए मॉडल की सप्लाई जीएसटी के लागू होने के बाद जुलाई में शुरु होगी. उन्होंने बताया कि इस मॉडल को कंपनी के चेन्नई प्लांट में असेंबल किया जाएगा.

यहां पढ़िए पूरी खबर...

6. टॉप-10 की रैंकिंग में पहुंचे किदांबी श्रीकांत

लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतने के दम पर भारतीय शटलर किदाम्बी श्रीकांत गुरुवार को जारी ताजा वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में फिर से टॉप-10 में पहुंच गये हैं. वह अभी आठवें नंबर पर काबिज हैं. गुंटूर के इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने इंडोनेशिया ओपन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन के खिताब जीते थे. उनके अब 58,583 अंक है. वह पुरुष एकल रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल अकेले भारतीय शटलर हैं.

श्रीकांत किदांबी(फोटोः Twitter)

श्रीकांत तीन पायदान चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंचे हैं. अन्य भारतीय पुरुष खिलाड़ियों में बी साईं प्रणीत एक पायदान ऊपर 15वें स्थान पर पहुंच गये हैं. लेकिन अजय जयराम एक पायदान नीचे 16वें स्थान पर खिसक गये हैं. एचएस प्रणय भी दो पायदान नीचे 23वें स्थान पर खिसक गये हैं. महिला एकल में पीवी सिंधु को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब पांचवें स्थान पर हैं, जबकि साइना नेहवाल एक पायदान ऊपर 15वें स्थान पर पहुंच गईं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jun 2017,06:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT