advertisement
शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस गाड़ियों के किराए में आज यानि शुक्रवार से फ्लेक्सी सर्ज चार्ज सिस्टम लागू किया गया है. इस सिस्टम के तहत इन ट्रेनों में शुरुआती 10% सीटें नॉर्मल रेट्स पर ही मिलेंगी. इसके बाद की सीटों पर सर्ज चार्ज लगना शुरु हो जाएगा. ये चार्ज रेलवे के सभी चार्ज की तरह बेस फेयर में जुड़ जाएगा.
ये सिस्टम फर्स्ट एसी और एग्जिक्यूटिव क्लास पर लागू नहीं होगा.
पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सूरत में चल रहे कार्यक्रम में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. कार्यक्रम के दौरान हार्दिक पटेल के समर्थकों ने नारेबाजी की और कुर्सियां उठाकर फेंकी.
इसके बाद, पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. कहा जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया.
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रिलायंस जियो से जुड़े कॉल ड्रॉप मामले में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया को सम्मन जारी किया है. इन कंपनियों ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम में रिलायंस जियो को लेकर शिकायत की थी कि इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय हस्तक्षेप करे. लेकिन डीओटी ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात कहकर टेलिकॉम कंपनियों को ट्राई के पास जाने को कहा था.
इसके बाद ट्राई ने इन कंपनियों को रिलायंस जियो के साथ अपने विवाद को सुलझाने का आदेश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को आदेश दिया था कि कावेरी नदी का पानी छोड़ा जाए ताकि तमिलनाडु को पानी की पूर्ति हो सके. इस आदेश के बाद आज कर्नाटक में एक किसान संगठन ने बंद का ऐलान किया है.
कर्नाटक सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए सुरक्षाबलों की कई कंपनियां तैनात की हैं जिससे किसी भी तरह की जान-माल की हानि को रोका जा सके.
जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनावों के लिए शुक्रवार को वोटिंग की जा रही है. खास बात ये है कि इस साल यूनिवर्सिटी की सभी लेफ्ट पार्टियों ने एकजुट होकर एबीवीपी के खिलाफ मोर्चा खोला है.
पूरे चुनाव प्रचार में 9 फरवरी को हुई घटना का असर रहा और कैंडीडेट्स ने भी देशभक्ति और देशद्रोह के मुद्दे पर वोट मांगे हैं.
पढ़ें पूरी खबर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)