advertisement
द क्विंट के फेसबुक लाइव चैट में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने भारत और अमेरिका के बीच आपसी तालमेल जैसे मुद्दों के साथ अपने निजी अनुभव भी दर्शकों के साथ शेयर किए.
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे मौकापरस्ती की राजनीति शुरू हो चुकी है. दलबदल के दौर में इस समय सबसे ज्यादा फायदे में बीजेपी लग रही है, जिसके पाले में स्वामी प्रसाद मौर्य सहित कई पार्टियों के कुल 10 नेता आ चुके हैं.
भारत से सऊदी अरब गए 2,000 से ज्यादा लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. वहां नौकरी करने गए लोगों को वहां की पुलिस ने वैध वीजा और पासपोर्ट होने के बावजूद एक महीने से अधिक से जेद्दा की जेल में कैद कर रखा है.
विमान कंपनियों ने भारत से खाड़ी देशों की तरफ जाने वाली उड़ानों का रूट बदलने की मांग की है. अभी भारत से खाड़ी देशों की ओर जाने के लिए पाकिस्तान के आसमानी क्षेत्र से होकर गुजरना पड़ता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)