ADVERTISEMENTREMOVE AD

विमान कंपनियों ने कहा- हम पाक एयरस्‍पेस से उड़ान भरना नहीं चाहते

भारतीय विमान कंपनियां खाड़ी देशों के लिए अहमदाबाद से अरब सागर होते हुए सीधा रूट लेना चाहती हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विमान कंपनियों ने भारत से खाड़ी देशों की तरफ जाने वाली उड़ानों का रूट बदलने की मांग की है. अभी भारत से खाड़ी देशों की ओर जाने के लिए पाकिस्तान के आसमानी क्षेत्र से होकर गुजरना पड़ता है.

विमान कंपनियों के मुताबिक, उन्हें अहमदाबाद और पश्चिमी भारत से अरब सागर के रास्ते उड़ान भरने की अनुमति मिलनी चाहिए.

क्यों चाहती हैं रूट बदलना?

  • कंपनियों की दलील है कि पाक के रास्ते जाने पर उन्हे लंबा रास्ता तय करना पड़ता है. इससे ईंधन की खपत के साथ साथ कार्बन उत्सर्जन भी ज्यादा होता है.
  • पिछले दिनों भारत ने पाकिस्तान के कुछ नान शेड्यूल्ड विमानों को वापस भेज दिया था. कंपनियों को ये डर भी है कि पाकिस्तान भी ऐसी ही कार्रवाई कर सकता है.
  • कंपनियां पाकिस्तान के रास्ते को सुरक्षित भी नहीं मानती. इसका कारण भारत पाक के बनते-बिगड़ते संबंध हैं.
  • रूट बदलने की मांग के पीछे आर्थिक कारण भी हैं. नए रूट से विमान यात्रा में कम लागत आएगी.

विमान कंपनियों ने मांग की है कि उन्हें एयरफोर्स और नेवी रूट इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए, ताकि वे अहमदाबाद से सीधे खाड़ी देशों की उड़ान भर सकें.

रक्षा मंत्रालय ने रास्ते में संवेदनशील इलाकों के पड़ने के कारण अभी तक इस तरह की इजाजत नहीं दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×