Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Queen Elizabeth II: 25 साल में सिंहासन, 70 साल तक राज, 20 तस्वीरों में एलिजाबेथ

Queen Elizabeth II: 25 साल में सिंहासन, 70 साल तक राज, 20 तस्वीरों में एलिजाबेथ

सिर्फ 25 साल की उम्र में एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की महारानी बन गई थीं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Queen Elizabeth II: 25 साल में सिंहासन, 70 साल तक राज, तस्वीरों में एलिजाबेथ</p></div>
i

Queen Elizabeth II: 25 साल में सिंहासन, 70 साल तक राज, तस्वीरों में एलिजाबेथ

(फोटो: इंस्टाग्राम/Royal Collection Trust)

advertisement

ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक महारानी रहीं क्वीन एलिजाबेथ II का 8 सितंबर को निधन हो गया. एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म 21 अप्रैल 1926 को हुआ था. सिर्फ 25 साल की उम्र में उन्होंने ब्रिटेन की राजगद्दी संभाली. 2 जून 1953 को वेस्टमिंस्टर एबी में उनका राज्याभिषेक किया गया. तब से अब-तक वह ब्रिटेन के 14 प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुकी थीं.

फरवरी 1952 में उनके सिंहासन पर बैठने के कुछ ही दिनों बाद, ताज के साथ क्वीन एलिजाबेथ की तस्वीर, जिसे सोसाइटी फोटोग्राफर डॉरोथी वाइल्डिंग ने क्लिक किया था.

(फोटो: इंस्टाग्राम/The Royal Family)

अपने पिता, ड्यूक ऑफ यॉर्क (बाद में चल कर जॉर्ज VI) के साथ बचपन की एलिजाबेथ की तस्वीर

(फोटो: इंस्टाग्राम/Royal Collection Trust)

1936 में किंग जॉर्ज के सिंहासन पर बैठने के कुछ दिन बाद क्वीन एलिजाबेथ और दोनों की बेटियों, प्रिंसेस एलिजाबेथ और प्रिंसेस मार्ग्रेट के साथ ली गई तस्वीर

(फोटो: इंस्टाग्राम/The Royal Family)

1941 में एक कॉर्गी के साथ प्रिंसेस एलिजाबेथ और प्रिंसेस मार्ग्रेट

(फोटो: इंस्टाग्राम/The Royal Family)

1946 में अपने पिता किंग जॉर्ज VI के साथ प्रिंसेस एलिजाबेथ

(फोटो: इंस्टाग्राम/The Royal Family)

अपनी मां क्वीन एलिजाबेथ के साथ प्रिंसेस एलिजाबेथ और मार्ग्रेट

(फोटो: इंस्टाग्राम/The Royal Family)

10 जुलाई 1947 को ली गई तस्वीर, जब प्रिंसेस एलिजाबेथ और लेफ्टिनेंट फिलीफ माउंटबेटन ने अपनी सगाई की जानकारी दी थी

(फोटो: इंस्टाग्राम/Royal Collection Trust)

20 नवंबर 1947 को प्रिंसेस एलिजाबेथ औऱ लेफ्टिनेंट फिलीप माउंटबेटन की शादी की तस्वीर

(फोटो: इंस्टाग्राम/Royal Collection Trust)

2 जून 1953 को राज्याभिषेक के बाद बकिंघम पैलेस की बालकनी में क्वीन, प्रिंस फिलिप, प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस ऐनी

(फोटो: इंस्टाग्राम/Royal Collection Trust)

1953 में ली गई क्वीन की ये तस्वीर टिकटों के इस मूल सेट का आधार थी, जिसे स्टैंप कलेक्टर्स ने 'वाइल्डिंग' निकनेम दिया था

(फोटो: इंस्टाग्राम/Royal Collection Trust)

1952 में कॉमनवेल्थ इकनॉमिक कॉन्फ्रेंस में यूनाइटेड किंग्डम के तत्कालीन प्रधानमंत्री विंसेंट चर्चिल के साथ क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय

(फोटो: इंस्टाग्राम/The Royal Family)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

1984 में अमेरिका की यात्रा के दौरान मार्ग्रेट थैचर और रोनल्ड रीगन के साथ क्वीन एलिजाबेथ

(फोटो: इंस्टाग्राम/The Royal Family)

1975 की राजकीय यात्रा के दौरान टोक्यो के इम्पीरियल पैलेस में सम्राट हिरोहितो द्वारा आयोजित एक डिनर में क्वीन एलिजाबेथ

(फोटो: इंस्टाग्राम/Royal Collection Trust)

24 नवंबर 1983 को, महारानी एलिजाबेथ ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में मदर टेरेसा को ऑर्डर ऑफ मेरिट के मानद सदस्य का प्रतीक चिन्ह भेंट किया

(फोटो: ट्विटर/Royal Collection Trust)

2011 में बंकिंघम पैलेस में तत्कालीन अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ क्वीन एलिजाबेथ

(फोटो: ट्विटर/Royal Collection Trust)

1961 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी और फर्स्ट लेडी जैकलीन कैनेडी के साथ क्वीन और ड्यूक ऑफ इडिनबरा

(फोटो: इंस्टाग्राम/The Royal Family)

2016 में क्वीन के 90वें जन्मदिन पर ड्यूक ऑफ इडिनबरा के साथ लोगों का अभिवादन करतीं क्वीन एलिजाबेथ

(फोटो: इंस्टाग्राम/The Royal Family)

2018 में लंदन फैशन वीक में वोग मैगजीन की एडिटर-इन-चीफ एना विंट्योर के साथ क्वीन एलिजाबेथ

(फोटो: इंस्टाग्राम/The Royal Family)

2 जून 2022 को, अपनी प्लैटिनम जुबली सेलिब्रेशन पर अपने परिवार के साथ क्वीन एलिजाबेथ

(फोटो: इंस्टाग्राम/The Royal Family)

6 सितंबर 2022 को, क्वीन ने बालमोरल कासल में यूनाइटेड किंग्डम की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस का स्वागत किया

(फोटो: इंस्टाग्राम/The Royal Family)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT