Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Queen Elizabeth Death:14 साल की थीं- World War में स्पीच दी,25 साल में बनीं रानी

Queen Elizabeth Death:14 साल की थीं- World War में स्पीच दी,25 साल में बनीं रानी

Queen Elizabeth Death :महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं.

उपेंद्र कुमार
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Queen Elizabeth II 2022</p></div>
i

Queen Elizabeth II 2022

null

advertisement

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सिंतबर 2022 को 96 साल की आयु में निधन हो गया. रॉयल फैमिली ने निधन की जानकारी दी. वह पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहीं थीं. 96 साल की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय स्टॉकलैंड के बाल्मोरल कासल में थीं, वहीं पर उनका निधन हुआ. एक दिन पहले महारानी, ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस के साथ दिखी थीं. उनको सीनियर मंत्रियों के साथ वर्चुअली मीटिंग भी करनी थी, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर उन्होंने आराम किया और मीटिंग को टाल दिया. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक (70 साल) शासन करने वाली शासक रहीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (queen elizabeth dies 2022) का 21 अप्रैल 1926 को जन्म हुआ था. तब उनके दादा जॉर्ज पंचम का शासन हुआ करता था. उनके पिता एल्बर्ट, जो बाद में जार्ज छठे के तौर पर जाने गए, वह जार्ज पंचम के दूसरे बेटे थे. उनकी मां एलिजाबेथ, यॉर्क की डचेज थीं. बाद में एलिजाबेथ के नाम से जानी गईं. उसके बाद महारानी को एलिजाबेथ द्वितीय के तौर पर जाना गया.

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप की शादी 20 नवंबर 1947 में हुई थी. एलिजाबेथ के पति फिलिप उनके दूर के रिश्तेदार थे. एलिजाबेथ को 13 साल में ही उनसे प्यार हो गया था. इस शाही जोड़े की एक झलक के लिए बकिंघम पैलेस के बाहर लोगों का सैलाब उमड़ा था. इस जोड़े के पहले बच्चे प्रिंस चार्ल्स 1948 में पैदा हुए. इसके बाद 1950 में बकिंघम पैलेस में राजकुमारी ऐनी का जन्म हुआ. जब ये जोड़ा शादी के करीब 5 साल बाद 1952 में केन्या के दौरे पर था, उनके इसी दौरे के दौरान 6 फरवरी 1952 को बीमार चल रहे किंग जार्ज छठे की मृत्यु हो गई और इस दिन सब बदल गया.

उस वक्त राजकुमारी एलिजाबेथ महज 25 साल की थीं वो दौरे से एक महारानी के तौर पर लौंटी. 2 जून 1953 को वेस्टमिंस्टर एबी में उनका राज्याभिषेक किया गया. तब से अब-तक वह ब्रिटेन के 14 प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुकी थीं, हालांकि 15वीं पीएम लिज ट्रस के साथ काम करने से पहले ही वह दुनिया से रुख्सत हो गईं.

महारानी के पति प्रिंस फिलिप की 9 अप्रैल 2021 को मौत हो गई थी. उस दौरान ये शाही जोड़ी कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान लंदन में विंडसर कैसल रह रहा था. वहीं, तीन महीने पहले ही महारानी के राज के 70 साल पूरे होने पर ब्रिटेन प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेट किया था. इसमें लाखों लोग शामिल हुए और टीवी पर इसे दुनियाभर के लोगों ने देखा.

एलिजाबेथ विश्व युद्ध II के समय मात्र 14 साल की थी जब उन्होंने इतनी सी उम्र में पहली बार रेडियो पर भाषण दिया था. जनता को संबोधित करते हुए विषम परिस्तिथियों में धैर्य से काम लेने की अपील की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT