advertisement
राफेल डील को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इस खुलासे के मुताबिक भारत और फ्रांस के बीच राफेल डील से पहले ही मार्च 2015 में अनिल अंबानी ने पेरिस में फ्रांस के रक्षा मंत्री के अधिकारियों से मुलाकात की थी. इस मुलकात में अनिल अंबानी ने एक ऐसे समझौता (एमओयू) का जिक्र किया था जिसपर पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान हस्ताक्षर होने थे.
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मार्च 2015 के चौथे हफ्ते में अनिल अंबानी ने फ्रांस के तत्कालीन रक्षामंत्री जीन वेस ली ड्रायन के पेरिस के दफ्तर में डिफेंस अधिकारियों से मुलाकात की थी. यह वह वक्त था जिसके 2 हफ्ते बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का ऐलान किया था. बता दें कि 9 से 11 अप्रैल, 2015 के बीच पीएम मोदी का फ्रांस दौरा निर्धारित हो चुका था. इस बात की मीडिया से लेकर सभी को जानकारी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में ली ड्रियन के विशेष सलाहकार जीएन-क्लॉड मैलेट, इंडस्ट्री एडवाइजर क्रिस्टोफ सोलोमन और उनके टेक्निकल मामलों के तकनीकी सलाहकार जियोफ्रे बोउकोट ने हिस्सा लिया था.
रिपोर्ट में एक बात ये भी सामने आई है कि एक अधिकारी जिसे कि बैठक के बारे जानकारी दी गई थी, उसके मुताबिक अंबानी ने एयरबस की कमर्शियल और डिफेंस हेलीकॉप्टर के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी. इसी मुलाकात का जिक्र करते हुए उस अधिकारी ने बताया कि अनिल अंबानी ने एक समझौता (एमओयू) का भी जिक्र किया था. जिसे तैयार किया जा रहा था और पीएम मोदी की यात्रा के दौरान उसपर हस्ताक्षर होने थे.
यही नहीं 8 अप्रैल, 2015 को तत्कालीन विदेश सचिव एस जयशंकर ने पीएम की यात्रा से पहले मीडिया ब्रीफिंग की थी, जिसमें उन्होंने राफेल को लेकर जारी अटकलों को खारिज कर दिया था.
जयशंकर ने मीडिया से कहा था, 'राफेल के बारे में, मेरी समझ है कि फ्रांस की कंपनी के साथ हमारे रक्षा मंत्रालय, एचएएल के बीच बातचीत चल रही है. HAL भी इसमें शामिल है. यह बातचीत जारी है. ये बहुत तकनीकी, डिटेल चर्चाएं हैं.
मंगलवार को एक बार फिर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनिल अंबानी के फ्रांस यात्रा की बात रखी है. राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ईमेल का जिक्र किया. ईमेल के सहारे राहुल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)