Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राफेल IAF में शामिल, राजनाथ बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा में गेम चेंजर 

राफेल IAF में शामिल, राजनाथ बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा में गेम चेंजर 

कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले मौजूद रहीं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सिर्फ राफेल नहीं, उसके साथ आ रहे हथियारों और वक्त को भी देखिए
i
सिर्फ राफेल नहीं, उसके साथ आ रहे हथियारों और वक्त को भी देखिए
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

राफेल (Rafale) विमान अब औपचारिक तौर पर भारतीय वायुेसना में शामिल हो गए हैं. इस कार्यक्रम में अंबाला वायुसेना स्टेशन पर राफेल विमान की सर्व धर्म पूजा की गई और उसके बाद राफेल विमान ने उड़ान भरी. अब राफेल विमान भारतीय वायुसेना की 17वीं स्क्वाड्रन 'गोल्डन एरोज' का हिस्सा है.

राफेल विमानों के भारतीय वायुसेना में शामिल होने के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले मौजूद रहीं.

अंबाला वायुसेना स्टेशन पर 5 राफेल विमानों के भारतीय वायुसेना में शामिल होने के कार्यक्रम में राफेल विमानों को वाटर कैनन सेल्यूट भी दिया गया.

राफेल का IAF में शामिल होना एक ऐतिहासिक क्षण

इस मौके पर बोलते हुए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 'Air Force में 'Rafale' का शामिल होना, एक महत्त्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक क्षण है और हम सब देशवासियों के लिए इस एतिहासिक पल का गवाह बनना, गौरव का विषय है'.

राफेल का IAF के बेड़े में शामिल होना भारत और फ्रांस के बीच के प्रगाढ़ संबंधों को दर्शाता है. भारत और फ्रांस लंबे समय से आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक साझेदार रहे हैं. मैं आज यहां भारतीय वायु सेना के साथियों को बधाई देना चाहूँगा की, सीमा पर हाल में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान, LAC के पास भारतीय वायु सेना ने जिस तेजी और सूझ-बूझ से कार्रवाई की, वह आपके कमिटमेंट को दिखाता है.
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

बता दें कि भारत के राफेल विमानों का पहला बेड़ा 29 जुलाई को अंबाला एयरबेस पहुंचा था. इस बेड़े में 5 विमान आए हैं, जिन्होंने फ्रांसीसी बंदरगाह शहर बोरदु के मेरिग्नैक एयरबेस से उड़ान भरी थी. ये विमान लगभग 7000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद अंबाला पहुंचे थे, बीच में ये संयुक्त अरब अमीरात में रुके थे.

भारत पहुंचा है राफेल विमानों का पहला बेड़ा फाइल फोटो

भारत ने 23 सितंबर 2016 को फ्रांसीसी एरोस्पेस कंपनी दसॉ एविएशन से 36 राफेल विमान खरीदने का सौदा किया था. इन 36 विमानों में से 30 विमान लड़ाकू, जबकि छह प्रशिक्षक विमान हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Sep 2020,11:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT