Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"सरकार के 90 सेक्रेटरी में सिर्फ 3 OBC, यह बिल अधूरा," महिला आरक्षण बिल पर राहुल गांधी

"सरकार के 90 सेक्रेटरी में सिर्फ 3 OBC, यह बिल अधूरा," महिला आरक्षण बिल पर राहुल गांधी

लोकसभा में राहुल गांधी: 'मैं विधेयक के समर्थन में हूं, लेकिन ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण के बिना यह अधूरा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rahul gandhi on&nbsp;Women’s Reservation Bill</p></div>
i

Rahul gandhi on Women’s Reservation Bill

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

advertisement

women’s reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक पर लोकसभा में चल रही बहस के बीच, विपक्षी दल कोटा के भीतर कोटा की अपनी मांग पर अड़े रहे. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महिला आरक्षण विधेयक पर बोलते हुए कहा कि वह आरक्षण विधेयक के समर्थन में हैं लेकिन ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण के बिना यह अधूरा है."

आइये जानते हैं राहुल गांधी और अमित शाह ने आज लोकसभा में क्या कुछ कहा?

  • मैं महिला आरक्षण बिल के समर्थन में खड़ा हूं

  • मैं ओबीसी रिजर्वेशन इस महिला बिल में देखना चाहूंगा. जोकि इस बिल में नहीं है.

  • OBC आरक्षण के बिना महिला आरक्षण बिल अधूरा

  • भारत की महिलाओं को सत्ता हस्तांतरित करने की दिशा में सबसे बड़ा कदम था पंचायती राज, जहां उन्हें आरक्षण दिया गया और बड़े पैमाने पर राजनीतिक व्यवस्था में प्रवेश करने की अनुमति दी गई.

  • हम भारत की राष्ट्रपति को देखना चाहते थे इस भवन में. इस एक हाउस से दूसरे हाउस से जाने के दौरान उन्हें भी होना चाहिए था.

  • जैसे ही विपक्ष कास्ट सेनसस की बात करता है बीजेपी परेशान हो जाती है. डरो मत हम जाति जनगणना की बात कर रहे हैं.

  • हमारे संस्थाओं में ओबीसी की भागीदारी कितनी है?

  • मैंने ये सवाल पूछा कि ये जो 90 सेक्रेट्री हैं इनमें से ओबीसी कितने हैं? हिंदुस्तान में 90 में से सिर्फ 3 ओबीसी सेक्रेट्री हैं. इसे जल्दी से जल्दी बदलिए. यह OBC समाज का अपमान है.

  • "मैं महिला आरक्षण के समर्थन में हूं. ये बिल आज से ही लागू होना चाहिए".

  • सरकार को एक सुझाव है ये जो महिला आरक्षण बिल है आज लागू कीजिए, सेंसस की कोई जरूरत नहीं है.

  • मेरी नजर में इस बिल को अभी से महिलाओं को लोकसभा और राज्यसभा में 33% आरक्षण देकर लागू कर देना चाहिए.

  • जल्दी से जल्दी जाति जनगणना कीजिए, आप पहले की जाति जनगणना का डाटा रिलीज करें नहीं तो हम करेंगे.

अमित शाह का पलटवार 

राहुल गांधी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महिला आरक्षण विधेयक पर सदन में बोला. उन्होंने कहा कि  कुछ पार्टियों के लिए महिला सशक्तिकरण एक राजनीतिक एजेंडा और चुनाव जीतने का हथियार हो सकता है, लेकिन बीजेपी और नरेंद्र मोदी के लिए यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है.

राहुल गांधी के "90 में से सिर्फ 3 सेक्रेटरी OBC हैं" वाले कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि सचिव देश चलाते हैं, मुझे लगता है कि सरकार चलाती है; बीजेपी के 85 सांसद, 29 मंत्री ओबीसी समुदाय से आते हैं.. ओबीसी के लिए बोलने का दावा करने वालों को पता होना चाहिए कि यह बीजेपी ही है जिसने देश को ओबीसी प्रधानमंत्री दिया है.

विपक्ष का विरोध

विपक्ष ने विधेयक के उस प्रावधान की आलोचना की है जिनके अनुसार जनगणना के बाद परिसीमन होगा और उसके बाद ही कोटा लागू किया जाएगा. महिला आरक्षण विधेयक पर चिंता जताते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा कि विधेयक में ओबीसी, एससी और एसटी के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाना चाहिए. शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने इसे ''जुमला'' बताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT