Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अरुणाचल: लड़के के अपहरण पर राहुल का PM मोदी पर वार- 'उन्हें फर्क नहीं पड़ता'

अरुणाचल: लड़के के अपहरण पर राहुल का PM मोदी पर वार- 'उन्हें फर्क नहीं पड़ता'

बीजेपी सांसद तपीर गाओ के मुताबिक, जिदो गांव के 17 साल के लड़के का PLA ने अपहरण कर लिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>सांसद तपीर गाओ ने अरुणाचल से लड़के के अपहरण को लेकर किया ट्वीट</p></div>
i

सांसद तपीर गाओ ने अरुणाचल से लड़के के अपहरण को लेकर किया ट्वीट

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से सांसद तपीर गाओ (Tapir Gao) ने दावा किया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने ऊपरी सियांग जिले में भारतीय क्षेत्र से एक लड़के का अपहरण कर लिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी और केंद्र सरकार के ढीले रवैये की आलोचना की है.

बीजेपी सांसद तपीर गाओ के मुताबिक, जिदो गांव के 17 साल के मिराम तारोन का PLA ने अपहरण कर लिया है. PLA ने सियुंगला क्षेत्र के बिशिंग गांव से लड़के का अपहरण किया, जहां चीन ने 3 से 4 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, "गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण किया है- हम मीराम तारौन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे. PM की बुजदिल चुप्पी ही उनका बयान है- उन्हें फर्क नहीं पड़ता!"

वरिष्ठ वकील प्रशात भूषण ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए लिखा, "अरुणाचल के बीजेपी सांसद ने PLA द्वारा भारतीय क्षेत्र से एक 17 साल लड़के के अपहरण के बारे में सरकार को सूचित किया. आइए देखें कि हमारे 56 पीएम का इस पर क्या कहना है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लड़के की जल्द रिहाई की मांग

तपीर गाओ ने ट्वीट करते हुए कहा चीनी सेना ने 18 जनवरी को जिदो गांव के 17 मिराम तारोन को भारतीय क्षेत्र के लुंगटा जोर क्षेत्र से अगुवा कर लिया है. ये अरुणाचल प्रदेश के उपरी सियांग जिले का क्षेत्र है. केंद्र सरकार की सभी एजेंसियों से अनुरोध है कि वो उसकी जल्द रिहाई के लिए कदम उठाए."

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग करते हुए गाओ ने लिखा, "उसका दोस्त PLA से भाग गया और अधिकारियों को इसकी सूचना दी. भारत सरकार की सभी एजेंसियों से अनुरोध है कि उनकी जल्द रिहाई के लिए कदम बढ़ाएं."

कांग्रेस विधायक नेनोंग एरिंग ने भी इस मामले को सरकार के संज्ञान में लाते हुए कहा ये चौंकाने वाला है कि चीनी सेना ने मेरे राज्य के एक किशोर का अपहरण कर लिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए शख्स की घटना के संबंध में सूचना मिलने पर भारतीय सेना ने तुरंत PLA से संपर्क किया है. PLA से शख्स का पता लगाने और उसे प्रोटोकॉल के मुताबिक वापस करने के लिए सहायता मांगी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT