ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन: PLA ने अरुणाचल प्रदेश से भारतीय लड़के को अगवा किया, सांसद तपीर गाओ का दावा

गाओ के अनुसार, जिदो गांव के मिराम तारोन नाम के लड़के का लुंगटा जोर इलाके से अपहरण कर लिया गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अरुणांचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से सांसद तपीर गाओ (Tapir Gao) ने बुधवार, 19 जनवरी को ट्वीट किया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में भारतीय क्षेत्र से एक 17 साल के लड़के का अपहरण कर लिया.

गाओ के मुताबिक, जिले के जिदो गांव के मिराम तारोन नाम के लड़के का कल लुंगटा जोर इलाके से अपहरण कर लिया गया था, जहां चीन ने 2018 में 3-4 किलोमीटर सड़क बनाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि उन्होंने इस घटना के बारे में गृह राज्य मंत्री एन प्रमाणिक को सूचित किया और सरकारी एजेंसियों से उनकी जल्द रिहाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया. ताओ के मुताबिक घटना का पता तब चला जब लड़के का दोस्त चीनी सेना से बचकर भाग निकला और अपहरण की जानकारी दी.

दिसंबर में, चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 15 स्थानों के लिए अपने नामों की घोषणा की थी और इसपर दक्षिण तिब्बत के रूप में अपना दावा किया था. चीन अरुणाचल प्रदेश के लगभग 90,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के पर अपना दावा करता है और इसे 'जंगनान' कहता है.

इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए युवक मिराम तरोन की घटना के संबंध में सूचना मिलने पर भारतीय सेना ने तुरंत PLA से संपर्क किया है. PLA से उनके पक्ष में व्यक्ति का पता लगाने और युवक को प्रोटोकॉल के अनुसार वापस करने के लिए सहायता मांगी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×