Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी का ट्विटर हमला, एक नीरव मोदी है, दूसरे मोदी ‘नीरव’ हैं

राहुल गांधी का ट्विटर हमला, एक नीरव मोदी है, दूसरे मोदी ‘नीरव’ हैं

कांग्रेस 12,600 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांग रही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
नीरव मोदी पर पीएम से जवाब मांगती कांग्रेस.
i
नीरव मोदी पर पीएम से जवाब मांगती कांग्रेस.
(फोटो: PTI)

advertisement

एक तीर से दो निशाना लगाना, ये मुहावरा तो हम सबने सुना है. अब इसी मुहावरे का इस्तेमाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं. राहुल गांधी ने पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले को लेकर नीरव मोदी का नाम लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने कहा है,

संसद में आज एक जोरदार नारा सुनाई पड़ रहा है: नीरव मोदी, मोदी नीरव. एक नीरव मोदी है, दूसरा मोदी नीरव है!

नीरव का अर्थ?

राहुल ने जिस ‘नीरव’ शब्द का इस्तेमाल किया है उसका मतलब है- मौन यानी खामोश. राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से पीएम मोदी पर इस मामले में चुप रहने का आरोप लगा रहे हैं.

संसद में हंगामा जारी

दरअसल, लोकसभा और राज्यसभा में पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले को लेकर विपक्षी दलों का हंगामा जारी है. मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों ही सदन में कामकाज रोक दिया गया.

इसके बाद से संसद परिसर में महात्मा गांधी के स्मारक के पास कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मलिल्कार्जुन खड़गे, गुलाब नबी आजाद समेत कांग्रेस के तमाम सांसद विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने नीरव मोदी के देश छोड़ कर भाग जाने को लेकर सरकार से जवाब मांगा.

राहुल ने संसद में महात्मा गांधी की लगी स्मारक की फोटो भी शेयर की है. साथ ही कांग्रेस नेता मोदी सरकार पर नीरव मोदी को देश से भगाने का भी आरोप लगा रही है. कांग्रेस के सभी नेताओं ने अपने हाथ में प्लैकार्ड ले रखा है. जिसपर लिखा है, “बाकि सब बहाना है, नीरव को भगाना है.”

(फोटो: PTI)

लोकसभा में हंगामा

सुबह जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने पीएनबी घोटाले समेत दूसरे मुद्दों पर हंगामा करना शुरू कर दिया. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने 12,600 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग की. वहीं, टीडीपी ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग का मुद्दा उठाया.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Mar 2018,02:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT