Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी की नई टीम का ऐलान,CWC में दिग्विजय समेत कई के नाम नहीं

राहुल गांधी की नई टीम का ऐलान,CWC में दिग्विजय समेत कई के नाम नहीं

पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस के अध्यक्ष चुने जाने के बाद अब राहुल गांधी ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल गांधी की नई टीम का ऐलान,CWC में दिग्विजय समेत कई के नाम नहीं
i
राहुल गांधी की नई टीम का ऐलान,CWC में दिग्विजय समेत कई के नाम नहीं
(फाइल फोटो: Reuters) 

advertisement

पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस के अध्यक्ष चुने जाने के बाद अब राहुल गांधी ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) का गठन किया. CWC में 23 सदस्य शामिल किए गए हैं. इसी के साथ 18 आमंत्रित सदस्य और 10 आमंत्रित सदस्यों की भी लिस्ट जारी की गई है.

खास ये है कि राहुल की इस टीम से दिग्विजय सिंह, जनार्दन द्विवेदी, सीपी जोशी, मधुसूदन मिस्त्री, सुशील कुमार शिंदे और मोहन प्रकाश की छुट्टी कर दी गई है. वहीं तरुण गोगोई, ओमान चांडी, सिद्धारमैया, हरीश रावत, कुमारी शैलजा, रघुवीर मीणा समेत कुछ नेताओं की कमेटी में नई एंट्री हुई है.

बता दें कि इसी साल मार्च में हुए कांग्रेस महाधिवेशन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नई CWC के गठन के लिए राहुल गांधी को अधिकृत किया गया था.

यह भी पढ़ें: https://hindi.thequint.com/topic/rahul-gandhi

CWC में शामिल नेताओं के नाम

CWC के 23 सदस्यों पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी और ओमन चांडी को जगह दी गई है. इसके अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, केसी वेणुगोपाल, दीपक बाबरिया, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीणा और गैखनगम भी शामिल हैं.

इसके साथ ही CWC के स्थाई आमंत्रित सदस्यों में 18 नेताओं के नाम है, वहीं 10 को विशेष आमंत्रित सदस्यों में रखा गया है.

स्थाई आमंत्रित सदस्य:

सीडब्ल्यूसी में स्थायी आमंत्रित सदस्यों में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बालासाहेब थोराट, तारिक हमीद कारा, पी सी चाको, जितेंद्र सिंह, आरपीएन सिंह, पी एल पूनिया, रणदीप सुरजेवाला, आशा कुमारी, रजनी पाटिल, रामचंद्र खूंटिया, अनुग्रह नारायण सिंह, राजीव सातव, शक्तिसिंह गोहिल, गौरव गोगोई और ए. चेल्लाकुमार शामिल हैं.

विशेष आमंत्रित सदस्य:

विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर केएच मुनियप्पा, अरूण यादव, दीपेंद्र हुड्डा, जितिन प्रसाद, कुलदीप विश्नोई, INTUC के अध्यक्ष जी संजीव रेड्डी, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव, एनएसयूआई के अध्यक्ष फिरोज खान, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव और कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक लालजीभाई देसाई को शामिल किया गया है.

राहुल गांधी ने 22 जुलाई को CWC की पहली बैठक बुलाई है. इसी के साथ सीपी जोशी को असम के प्रभारी महासचिव के पद से भी हटाया गया है , उनकी जगह अब उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत लेगें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Jul 2018,09:28 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT