Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"जरूरत पड़ी तो पूछताछ करेंगे" राहुल गांधी के घर पहुंच दिल्ली पुलिस ने थमाया नोटिस

"जरूरत पड़ी तो पूछताछ करेंगे" राहुल गांधी के घर पहुंच दिल्ली पुलिस ने थमाया नोटिस

Delhi Police at Rahul Gandhi's Residence: दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस हमलावर

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Delhi Police at Rahul Gandhi's Residence</p></div>
i

Delhi Police at Rahul Gandhi's Residence

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

दिल्ली पुलिस रविवार को उन 'यौन उत्पीड़न' सर्वाइवर्स के बारे में जानकारी लेने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर पहुंची (Delhi Police at Rahul Gandhi's Residence) है, जिनका जिक्र उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान एक भाषण में किया था.

दिल्ली के स्पेशल सीपी (एलएंडओ) सागर प्रीत हुड्डा ने बाहर आने के बाद कहा कि "हमने राहुल गांधी के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए और वह हमें वह जानकारी देंगे जो हमने मांगी है. आज हमने एक नोटिस दिया है जिसे उनके ऑफिस ने स्वीकार कर लिया है और अगर पूछताछ की जरूरत पड़ती है तो हम करेंगे."

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को नोटिस जारी कर इस बारे में जानकारी मांगी थी. दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस हमलावर हो गयी है और सवाल कर रही है कि 'भारत जोड़ो यात्रा 'के बीतने के 45 दिन बाद पूछताछ क्यों की जा रही है.

"हम यहां उनसे बात करने आए हैं"

राहुल गांधी के आवास पहुंचे से पहले स्पेशल सीपी (एलएंडओ) सागर प्रीत हुड्डा ने पत्रकारों से कहा कि

"हम यहां उनसे बात करने आए हैं. राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में एक बयान दिया कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले और उन्होंने उन्हें बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है... हम उनसे डिटेल मांगने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके"

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने क्या कहा था?

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी जब श्रीनगर में थे तो उन्होंने उन महिलाओं के बारे में किस्से साझा किए, जिनके साथ बलात्कार हुआ था और वे उनके पास पहुंचीं थीं. राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा था,

"जब मैं यात्रा के दौरान चल रहा था, तो बहुत सी ऐसी महिलाएं थीं जो रो रही थीं... उनमें से कुछ मुझे देखकर भावुक हो गईं. लेकिन ऐसी महिलाएं थीं जिन्होंने मुझे बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है, उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है. कुछ ने कहा कि उनके रिश्तेदारों या परिचित व्यक्ति ने उनको मॉलेस्ट किया है. जब मैंने उनसे पूछा कि क्या मुझे पुलिस को फोन करना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि नहीं और मुझे पता होना चाहिए. वे पुलिस को सूचित नहीं करना चाहती थीं क्योंकि उन्होंने कहा था कि उन्हें और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा..."

दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में अधिक जानकारी पाने के लिए राहुल गांधी को सवालों की लिस्ट भेजी गई थी क्योंकि महिलाओं ने पुलिस से संपर्क नहीं किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली पुलिस के एक्शन पर कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक बयान में कहा, "भारत जोड़ो यात्रा को समाप्त हुए 45 दिन हो चुके हैं. वे (दिल्ली पुलिस) 45 दिनों के बाद पूछताछ के लिए जा रहे हैं. अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो वे फरवरी में उनके पास क्यों नहीं गए. राहुल गांधी की कानूनी टीम कानून के अनुसार इसका जवाब देगी."

राहुल गांधी के घर पर दिल्ली पुलिस के पहुंचने पर राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा कि "इनकी हिम्मत कैसे हो गई कि यह यहां तक पहुंच गए. पूरा देश इनकी हरकतों को देख रहा है देश इन्हें माफ नहीं करेगा. आज की हरकत बेहद गंभीर है. जांच करने से कोई इंकार नहीं कर रहा है. बिना गृह मंत्रालय और बिना ऊपर के निर्देश के यह संभव नहीं कि यह(पुलिस) यहां तक पहुंचें. जब राहुल गांधी ने कह दिया कि उन्हें नोटिस मिला है वे उसका जवाब देंगे इसके बावजूद पुलिस यहां पहुंची है"

राहुल गांधी के आवास के बाहर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पुलिस किस नियम के तहत 45 दिन पहले हुई भारत जोड़ो यात्रा का ब्यौरा लेने के लिए राहुल गांधी के आवास पर आ रही है. सरकार सोचती है कि वे जब चाहें हमारे घरों पर पुलिस भेज सकते हैं?

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली पुलिस का नोटिस जारी होने के बाद, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, "पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर राहुल गांधी के सवालों से परेशान सरकार अपनी पुलिस के पीछे छिप गई है; भारत जोड़ो यात्रा पूरी होने के 45 दिन बाद, दिल्ली पुलिस ने , एक नोटिस के माध्यम से, उनसे मिलने वाली महिलाओं का डिटेल मांगा और उत्पीड़न और हिंसा के बारे में बात की जिसका उन्होंने सामना किया होगा. "

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Mar 2023,12:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT