advertisement
पूर्व सैनिक की आत्महत्या के बाद उनसे मिलने पहुंचे राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को मृतक रामकिशन ग्रेवाल के परिवार वालों से माफी मांगनी चाहिए, वहीं केजरीवाल ने कहा कि OROP पर सरकार ने धोखा दिया है. देर शाम दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रिहा कर दिया.
पूरे मामले पर पढ़िए दिन भर हुई हलचल
दिल्ली पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों को पुलिस ने रिहा कर दिया है. पूर्व सैनिक का परिवार प्रक्रिया में हमारे साथ पूरा सहयोग कर रहा है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि हमने सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से गेट के पास इकट्ठा नही होने की अपील की थी, क्योंकि इससे अस्पताल को परेशानी हो रही थी.
पुलिस ने कहा, ‘हमें अस्पताल की तरफ से भीड़ की वजह से हो रही परेशानी को लेकर शिकायत मिली थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि जब हमारे अनुरोध से बात नहीं बनी तो हमें उन लोगों को हिरासत में लेकर अलग अलग जगह भेजना पड़ा. हमने किसी को पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने से नहीं रोका, हमारा मकसद सिर्फ अस्पताल की सेवाओं को बाधित होने से रोकना था.’
वहीं एएनआई के सूत्रों का कहना है कि रामकिशन ग्रेवाल को भी वन रैंक वन पेंशन का फायदा मिला था, लेकिन बैंक की गलती की वजह से उसे पूरी पेंशन नहीं मिली थी.
हिरासत में लिए गए राहुल गांधी को रिहा कर दिया गया है. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा,
पूर्व सैनिक की आत्महत्या पर चल रहे विवाद में जहां राहुल गांधी को 5 घंटे में दूसरी बार हिरासत में लिया गया है, वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम को भी लेडी हार्डिंग अस्पताल के बाहर हिरासत में लेने की खबरें आ रही हैं. अरविंद केजरीवाल को आरकेपुरम थाने ले जाया गया है.
इस बीच राहुल गांधी को ज्योतिरादित्य सिंधिया और अजय माकन के साथ तिलक मार्ग थाने ले जाया गया है. राहुल के साथ राज बब्बर और शीला दिक्षित को भी हिरासत में लिया गया है.
पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने कम पेंशन मिलने से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. आरएमएल अस्पताल में पूर्व सैनिक के परिजनों से मिलने गए राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया. अब फिर से राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने की खबरें आ रही हैं. मंदिर मार्ग थाने के बाहर बस में हैं राहुल गांधी.
राहुल के साथ-साथ पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी हिरासत में लिया गया है.
केंद्र सरकार का विरोध कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह अौर गोपाल राय को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये लाेग पूर्व सैनिक के परिवार वालों से मिलना चाहते थे. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूर्व सैनिक के परिवार से मिलना उनकी जिम्मेदारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)