ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व सैनिक आत्महत्या: हिरासत में लिए गए राहुल गांधी को रिहा किया

पूर्व सैनिक के परिजनों से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, अब अरविंद केजरीवाल जाएंगे मिलने

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने कम पेंशन मिलने से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. आरएमएल अस्पताल में पूर्व सैनिक के परिजनों से मिलने गए राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें मंदिर मार्ग थाने ले गए. लेकिन कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह सरकार की अलोकतांत्रिक सोच है. उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस की गलती नहीं है उन्हें ऊपर से आर्डर मिला हुआ है.

यहां देखें राहुल गांधी की हिरासत का वीडियो.

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जब पूर्व सैनिक के परिवार जनों से मिलने पहुंचे तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान कुछ आमआदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हो गई. खबर आ रही है कि अरविंद केजरीवाल भी पूर्व सैनिक के परिजनों से मिलने अस्पताल जाएंगे.

मंगलवार रात पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वह लंबे समय से वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे को लेकर परेशान चल रहे थे.

रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने पूर्व सैनिक की मौत पर दुख जताया है साथ ही जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×