advertisement
एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान में आई गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए जांच बिठाई है. डीजीसीए ने चार्टर्ड विमान में तकनीकी गड़बड़ी की घटना की जांच के लिये 2 सदस्यीय कमिटी का गठन किया है, जिसमें राहुल गांधी सफर कर रहे थे.
यह घटना गुरुवार को नयी दिल्ली से कर्नाटक के हुबली जा रही उड़ान के दौरान हुई थी. विमान में ‘जानबूझकर गड़बड़ी’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने घटना की जांच की मांग की थी.
अधिकारी ने बताया कि कमिटी को अगले 2-3 हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. जांच के तहत कमिटी कॉकपिट कर्मियों और इंजीनियर को घटना के बारे में पूछताछ के लिये बुलाएगी. अधिकारी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो विमान के ऑपरेशन्स स्टाफ से भी पूछताछ की जा सकती है.
बता दें, गुरुवार को डीजीसीए ने विमान में ‘तकनीकी खराबी’ की पुष्टि की थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था , ‘‘ऑपरेटर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऑटो पायलट मोड की गड़बड़ी थी और पायलट ने मैनुअल मोड की ओर बदलाव किया और विमान को सुरक्षित उतारा.” उन्होंने कहा कि ऑटो पायलट मोड के बंद होने की घटनाएं असामान्य नहीं हैं.
कर्नाटक के डीजीपी नीलमणि एन राजू को लिखे पत्र में राहुल गांधी के करीबी सहायक कौशल विद्यार्थी ने कहा था कि मौसम सामान्य था. पत्र में उन्होंने कहा था , ‘‘विमान के संदिग्ध और गड़बड़ प्रदर्शन से यह साफ था कि झटका और विमान का अचानक से नीचे आ जाना सामान्य नहीं था और न ही यह मौसम से संबंधित था, बल्कि ऐसा कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से था.”
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)