कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कथित तौर पर बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. दिल्ली से हुबली पहुंचे राहुल गांधी के विमान में उड़ान के दौरान अचानक खराबी आ गई. अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कर्नाटक पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई है.
राहुल गांधी सहित 4 अन्य लोगों के साथ इस स्पेशल दिल्ली-हुबली फ्लाइट में यात्रा कर रहे कौशल विद्यार्थी ने कर्नाटक के डीजी और आईजी को शिकायत पत्र लिखा है. पत्र के मुताबिक, इस घटना से यात्रियों की जान पर बन आई थी.
उन्होंने पत्र में यात्रा के दौरान परेशानी की बात बताते हुए इसे 'अनएक्सप्लेनेड टेक्निकल एरर' बताया है. उन्होंने इसे संदिग्ध बताते हुए ये भी कहा कि फ्लाइट की लैंडिंग के वक्त सबकुछ नाॅर्मल नहीं था. विमान में लगने वाले झटके मौसम की वजह से नहीं हो रहे थे.
बता दें, कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है, जिसके नतीजे 15 मई को आएंगे. इसी के मद्देनजर राहुल गांधी बराबर कर्नाटक दौरे पर रहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)