Home News India कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी ने फहराया श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा- तस्वीरें
कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी ने फहराया श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा- तस्वीरें
5 महीने से चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समापन होना है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी ने फहराया श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा- तस्वीरें
(फोटो - पीटीआई)
✕
advertisement
'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) अपने अंतिम पड़ाव पर है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए रविवार बड़ा दिन रहा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लालचौक पर तिरंगा फहराया.
राहुल गांधी ने जब श्रीनगर में तिरंगा फहराया तो उस वक्त उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, वेणुगोपाल समेत अन्य नेता मौजूद रहे. लालचौक पर तिरंगा फहराते राहुल गांधी की तस्वीरें वायरल हो रही है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें हम आपको दिखाते हैं.
राहुल गांधी ने जब श्रीनगर में तिरंगा फहराया तो उस वक्त उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, वेणुगोपाल समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
(फोटो - पीटीआई)
5 महीने से चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार (30 जनवरी) को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समापन होना है. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में समापन समारोह होना है, जिसमें कांग्रेस भारी भीड़ जुटने की उम्मीद कर रही है.
(फोटो - पीटीआई)
सुरक्षाकर्मी घंटाघर लाल चौक के पास एक हाई अलर्ट के दौरान पहरा देते हुए, जहां राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन, श्रीनगर में है.
(फोटो - पीटीआई)
भारत जोड़ो यात्रा: सुरक्षाकर्मी घंटाघर लाल चौक के पास एक हाई अलर्ट के दौरान पहरा देते हुए, जहां राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन, श्रीनगर में रविवार.
(फोटो - पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रविवार, 29 जनवरी को श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस समर्थक, 2023.
(पीटीआई फोटो/एस इरफान)
श्रीनगर में रविवार, 29 जनवरी, 2023 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भीड़ का अभिवादन करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी.
(फोटो - पीटीआई)
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे राहुल गांधी.
(पीटीआई फोटो/एस इरफान)
श्रीनगर में रविवार, 29 जनवरी, 2023 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक झलक पाने को इकठ्ठा हुए निवासी.