Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक: राहुल ने लॉन्च किया मेनिफेस्टो, कहा-पूरा करेंगे हर वादा

कर्नाटक: राहुल ने लॉन्च किया मेनिफेस्टो, कहा-पूरा करेंगे हर वादा

राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी का घोषणा पत्र आरएसएस का घोषणा पत्र है.”

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: <a href="https://twitter.com/INCKarnataka">@<b>INCKarnataka</b></a>)
i
null
(फोटो: @INCKarnataka)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव से पहले पार्टी के एक्शन प्लान से पर्दा उठा दिया है. मेंगलुरु में शुक्रवार को राहुल गांधी ने पार्टी का चुनावी मेनिफेस्टो लॉन्च किया. इस मौके पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी मौजूद थे. राहुल ने मेनिफेस्टो लॉन्च करने के बाद कहा,

इस मेनिफेस्टो में कर्नाटक के लोगों की मन की बात की गई है. हमने इसमें जो भी वादा किया है उसे पूरा करके दिखाएंगे. साथ ही हमने पिछले मेनिफेस्टो में जो वादा किया था उसमें से 95% काम कर के दिखाया है.

बीजेपी का घोषणा पत्र आरएसएस का घोषणा पत्र है

यही नहीं राहुल ने बीजेपी पर भी तंज कस्ते हुए कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र भ्रष्टाचार और रेड्डी ब्रदर के आइडिया शामिल हैं. बीजेपी का घोषणा पत्र आरएसएस का घोषणा पत्र है. पीएम मोदी अपने मन की बात करते हैं, लेकिन इस घोषणा पत्र में कर्नाटक की जनता के मन की बात है.

बंद कमरे में नहीं बल्कि लोगों से पूछकर बनाया घोषणा पत्र

राहुल गांधी ने घोषणा पत्र के बहाने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा,

हमने जनता को ये नहीं कहा कि हम क्या करेंगे, हमने उनसे पूछा कि आप क्या चाहते हैं. यह घोषणापत्र हर ब्लॉक, जिले और कम्युनिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ये बंद कमरे तैयार किया गया घोषणा पत्र नहीं है.

सीएम सिद्धारमैया के टारगेट पर बीजेपी सीएम कैंडिडेट येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी सीएम कैंडिडेट बीएस येदियुरप्पा को लेकर कहा, "काफी दिलचस्प! बीएस येदियुरप्पा ने राज्य के हित में रेड्डी को माफ कर दिया है. जनता के हजारों करोड़ रुपये लूटने वाले को माफ करने में किसका हित है? क्या ये आपकी सीमा में है?"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को चुनाव होने हैं. और 15 मई को नतीजे आएंगे.

2013 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 122 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी. बीजेपी और जेडीएस को 40-40 सीटें मिली थीं.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनावः किन जातियों के पास है सत्ता की चाबी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Apr 2018,12:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT