advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव से पहले पार्टी के एक्शन प्लान से पर्दा उठा दिया है. मेंगलुरु में शुक्रवार को राहुल गांधी ने पार्टी का चुनावी मेनिफेस्टो लॉन्च किया. इस मौके पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी मौजूद थे. राहुल ने मेनिफेस्टो लॉन्च करने के बाद कहा,
यही नहीं राहुल ने बीजेपी पर भी तंज कस्ते हुए कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र भ्रष्टाचार और रेड्डी ब्रदर के आइडिया शामिल हैं. बीजेपी का घोषणा पत्र आरएसएस का घोषणा पत्र है. पीएम मोदी अपने मन की बात करते हैं, लेकिन इस घोषणा पत्र में कर्नाटक की जनता के मन की बात है.
राहुल गांधी ने घोषणा पत्र के बहाने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा,
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी सीएम कैंडिडेट बीएस येदियुरप्पा को लेकर कहा, "काफी दिलचस्प! बीएस येदियुरप्पा ने राज्य के हित में रेड्डी को माफ कर दिया है. जनता के हजारों करोड़ रुपये लूटने वाले को माफ करने में किसका हित है? क्या ये आपकी सीमा में है?"
बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को चुनाव होने हैं. और 15 मई को नतीजे आएंगे.
2013 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 122 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी. बीजेपी और जेडीएस को 40-40 सीटें मिली थीं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनावः किन जातियों के पास है सत्ता की चाबी?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)