Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राफेल पर राहुल- PM मोदी ने अनिल अंबानी को डिफेंस सीक्रेट लीक किया

राफेल पर राहुल- PM मोदी ने अनिल अंबानी को डिफेंस सीक्रेट लीक किया

राफेल पर राहुल का पीएम मोदी पर हमला

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर राफेल डील को लेकर जमकर निशाना साधा
i
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर राफेल डील को लेकर जमकर निशाना साधा
(फोटो: INCIndia)

advertisement

राफेल मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार को लगातार घेरने में लगे हैं. इसी को देखते हुए आज एक बार फिर राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ईमेल का जिक्र किया. ईमेल के सहारे राहुल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा,

ये एक ईमेल है जो एयरबस कंपनी के एग्जीक्यूटिव ने लिखी है कि फ्रांस के डिफेंस मिनिस्टर के ऑफिस में अनिल अंबानी गए थे, जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आएंगे वो एक एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे. डील के बारे में भारत के डिफेंस मिनिस्टर को नहीं पता, HAL को नहीं पता लेकिन डील से 10 दिन पहले अनिल अंबानी को कैसे पता चला? पहले ये भ्रष्टाचार का मामला था अब ये ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट का मामला हो गया है. डिफेंस की सीक्रेट बात बाहर कैसे आई. पीएम मोदी ने ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट का उल्लंघन किया है. इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री अनिल अंबानी के मिडिलमैन की तरह काम कर रहे थे. 

पीएम पर राफेल डील ही नहीं देश का सीक्रेट लीक करने पर भी केस चले

राहुल ने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पहले राफेल में भ्रष्टाचार का मामला था, लेकिन अब ऑफिशियल सिक्रेट एक्ट के उल्लंघन का भी मामला सामने आया है. राहुल ने कहा,

देश के डिफेंस सीक्रेट को लीक करने की बात सामने आई है. इसी आधार पर पीएम पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए. यह ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट का मामला है. पीएम ने डिफेंस सीक्रेट को लेकर देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया. पीएम बताएं कि अनिल अंबानी को डील से 10 दिन पहले ही कैसे मालूम था कि डील होगी?’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

“CAG = चौकीदार ऑडिटर जनरल रिपोर्ट”

राहुल गांधी ने राफेल डील पर CAG की रिपोर्ट को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि यह कैग नहीं बल्कि चौकीदार ऑडिटर जनरल रिपोर्ट है. हम सीएजी संस्था पर सवाल नहीं उठा रहे. लेकिन अब किसी के दिमाग में कोई शक नहीं है कि पीएम भ्रष्ट हैं.

उन्होंने कहा, “मैंने पीएम से कहा कि आप हमारी या विपक्ष के नेताओं की जांच करिये, लेकिन राफेल की भी जांच करवाइये. जेपीसी गठित करिये, लेकिन क्यों नहीं कर रहे हैं.  मेरी कितनी जांच करनी है करो.”

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले राहुल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘प्रिय छात्रों और देश के युवाओं, हर रोज राफेल को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं. इन खुलासों से साफ हो रहा है कि प्रधानमंत्री ने अपने दोस्त अनिल अंबाली की आपके 30 हजार करोड़ रुपए चुराने में मदद की. राफेल स्कैम पर आप मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 11 बजे से देखिए.

इससे पहले शुक्रवार को भी राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्ट दिखाते हुए कहा था, ''अब एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री फ्रांस सरकार के साथ समानांतर सौदेबाजी कर रहे थे.''

राहुल गांधी ने अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ''राफेल डील पर फ्रांस सरकार के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की समानांतर सौदेबाजी का रक्षा मंत्रालय ने कड़ा विरोध किया था. रक्षा मंत्रालय का 24 नवंबर, 2015 एक नोट तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के संज्ञान में लाया गया था. इस नोट में साफ कहा गया था कि PMO के समानांतर दखल से रक्षा मंत्रालय और समझौता करने वाली टीम की सौदेबाजी की स्थिति कमजोर हो गई थी.’’

ये भी पढ़ें- राफेल डील:‘द हिंदू’ का एक और खुलासा, हटा दिया था एंटी करप्शन क्लॉज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Feb 2019,10:56 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT