Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस ने 2 दिन में की कर्जमाफी,मोदी 4 साल में नहीं कर पाए-राहुल

कांग्रेस ने 2 दिन में की कर्जमाफी,मोदी 4 साल में नहीं कर पाए-राहुल

राहुल की ये रैली लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान के आगाज के रूप में भी देखा जा रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राजस्थान में राहुल किसान रैली कर रहे हैं 
i
राजस्थान में राहुल किसान रैली कर रहे हैं 
(फोटो: Congress)

advertisement

राजस्थान का किला फतह करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार राजस्थान पहुंचे. राहुल ने बुधवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में किसान रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी ने रैली में कहा, “किसानों का कर्जमाफ माफ कर हमने न्याय का काम किया है. हमने दिखा दिया कि जो काम नरेंद्र मोदी साढ़े चार साल में नहीं कर सकते, वो हमने 2 दिन में कर दिया. लेकिन सिर्फ किसानों का कर्जमाफी से काम नहीं चलेगा. नई हरित क्रांति की जरूरत है. मैं कांग्रेस के लोगों से कहूंगा कि एक नई हरित क्रांति शुरू करें.”

राज्य में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के गठन के बाद राहुल की यह पहली सभा है, जिसे लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान के आगाज के रूप में भी देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का कर्ज माफी पर यू-टर्न वाला वीडियो गुमराह कर रहा

किसान रैली में राहुल ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का किया वादा

राहुल गांधी ने किसान रैली में कहा, “हम चाहते हैं कि भारत के किसानों का कब्जा दुनिया के हर घर के डायनिंग टेबल पर होना चाहिए. दुनिया के हर कोने में राजस्थान के किसानों की सब्जी, फल, अनाज पहुंचे. ये बात सिर्फ कागज पर या भाषणों में नहीं बल्कि सच में हम कर दिखाएंगे. राजस्थान में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाएंगे.”

“मोदी जी को किसान ने अपनी ताकत दिखाई”

राहुल गांधी ने राजस्थान चुनाव में मिली जीत का क्रेडिट किसानों को देते हुए कहा,

सबसे पहले हमें किसानों की शक्ति को पहचानना होगा. इस चुनाव ने किसानों ने पीएम मोदी को अपनी ताकत दिखाई है. अब पूरी दुनिया यहां के किसानों की ताकत देखेगी. पीएम मोदी पांच साल से बैकफुट पर खेल रहे हैं. जब बात फ्रंटफुट की आती है तो मोदी जी सामने नहीं आते हैं. हम फ्रंटफुट पर खेलेंगे आर छक्का भी मार कर दिखाएंगे. जो मोदी जी ने 4 साल में नहीं किया वो हमने दो दिन में कर दिया.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बता दें कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ही गांधी ने घोषणा की थी कि पार्टी की सरकार आते ही किसानों का कर्ज माफ करेगी. अपने वादों को पूरा करते हुए अशोक गहलोत ने राज्य के किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी थी.

राहुल ने जयपुर जाने से पहले अपने फेसबुक पर कहा है,

कांग्रेस की सरकारों ने किसानों के ऋण माफी के संकल्प को पूरा किया है, लेकिन हमें हमारे किसानों के लिए अभी और भी बहुत कुछ करना है. मैं हमारे किसानों से ये कहना चाहता हूं कि हम देश में दूसरी हरित क्रांति लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. राजस्थान प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में जब तक कृषि और किसानों का उदय नहीं हो जाता हम रुकने वाले नहीं है. इसी सिलसिले में आज विद्याधर नगर स्टेडियम, जयपुर, में किसानों से मिलने आ रहा हूं.

आने वाले लोकसभा चुनाव में किसान कर्ज माफी एक बड़ा मुद्दा रहेगी और ऐसे में कांग्रेस किसानों तक पहुंच बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

कांग्रेस को किसानों का मिला साथ

बता दें कि कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में अपने चुनावी घोषणापत्र में किसानों के मुद्दों को सबसे ज्यादा तवज्जो दी थी. तीनों राज्यों में बीजेपी सरकार से किसान नाराज दिख रहे थे. जिसका कांग्रेस ने जमकर फायदा उठाया और चुनावी रैलियों और अपने घोषणापत्र में किसानों की कर्जमाफी जैसे मुद्दों को जोर-शोर से रखा. जिसके बाद तीनों राज्यों में कांग्रेस सत्ता की चाबी पाने में कामयाब भी हो गई.

ये भी पढ़ें- गाजीपुर में बोले PM मोदी: कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किया धोखा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jan 2019,01:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT