advertisement
राजस्थान का किला फतह करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार राजस्थान पहुंचे. राहुल ने बुधवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में किसान रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी ने रैली में कहा, “किसानों का कर्जमाफ माफ कर हमने न्याय का काम किया है. हमने दिखा दिया कि जो काम नरेंद्र मोदी साढ़े चार साल में नहीं कर सकते, वो हमने 2 दिन में कर दिया. लेकिन सिर्फ किसानों का कर्जमाफी से काम नहीं चलेगा. नई हरित क्रांति की जरूरत है. मैं कांग्रेस के लोगों से कहूंगा कि एक नई हरित क्रांति शुरू करें.”
राज्य में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के गठन के बाद राहुल की यह पहली सभा है, जिसे लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान के आगाज के रूप में भी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का कर्ज माफी पर यू-टर्न वाला वीडियो गुमराह कर रहा
राहुल गांधी ने किसान रैली में कहा, “हम चाहते हैं कि भारत के किसानों का कब्जा दुनिया के हर घर के डायनिंग टेबल पर होना चाहिए. दुनिया के हर कोने में राजस्थान के किसानों की सब्जी, फल, अनाज पहुंचे. ये बात सिर्फ कागज पर या भाषणों में नहीं बल्कि सच में हम कर दिखाएंगे. राजस्थान में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाएंगे.”
राहुल गांधी ने राजस्थान चुनाव में मिली जीत का क्रेडिट किसानों को देते हुए कहा,
राहुल ने जयपुर जाने से पहले अपने फेसबुक पर कहा है,
आने वाले लोकसभा चुनाव में किसान कर्ज माफी एक बड़ा मुद्दा रहेगी और ऐसे में कांग्रेस किसानों तक पहुंच बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
बता दें कि कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में अपने चुनावी घोषणापत्र में किसानों के मुद्दों को सबसे ज्यादा तवज्जो दी थी. तीनों राज्यों में बीजेपी सरकार से किसान नाराज दिख रहे थे. जिसका कांग्रेस ने जमकर फायदा उठाया और चुनावी रैलियों और अपने घोषणापत्र में किसानों की कर्जमाफी जैसे मुद्दों को जोर-शोर से रखा. जिसके बाद तीनों राज्यों में कांग्रेस सत्ता की चाबी पाने में कामयाब भी हो गई.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर में बोले PM मोदी: कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किया धोखा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)