advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है 'भारत की इकनॉमी सभी धर्मों, जातियों को साथ में लिए बिना नहीं तरक्की कर सकती. जब तक लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में हर भारतीय की आवाज नहीं सुनी जाएगी तब तक अर्थव्यवस्था और रोजगार का कुछ नहीं हो सकता.’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैं. वहां उन्होंने अर्थव्यवस्था और रोजगार को लेकर नसीहत दी है. राहुल वहां नेशनल ट्राइबल डान्स फेस्टिवल का उद्घाटन करने गए हैं. इसी कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने ‘सभी धर्मों-जातियों को साथ लाए बिना आर्थिक तरक्की नहीं हो सकती’ ये बयान दिया है.
CAA-NRC के खिलाफ लगातार हिंसक प्रदर्शन और धारा 144 लागू होने से जरूरी सामानों की आवाजाही और कारोबार पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. गौर करने की बात यह है कि इन प्रदर्शनों में ज्यादातर बड़े शहर ही प्रभावित हुए हैं. जिसमें दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु जैसे शहर शामिल हैं. प्रदर्शन के दौरान और उसके बाद इन इलाकों में यातायात प्रभावित हुई और सुरक्षा के मद्देनजर यहां पहुंचने और यहां से देश के दूसरे इलाकों तक होने वाले खाद्य सामग्री और उपयोगी चीजों के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है. जैसे-जैसे यह उग्र प्रदर्शन छोटे इलाकों में फैलते गए, उन हिस्सों में भी कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो गए.
गौर करने की बात यह है कि छोटे इलाकों में भी किराना की दुकानों, मेडिकल स्टोर जैसी जगहों पर AEPS यानी आधार पेमेंट सिस्टम से होता है. उत्तर प्रदेश में इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद काफी ज्यादा है. सरकारी डेटाबेस डिजीधन के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में हर यूजर महीने में कम से कम 6 बार UPI का इस्तेमाल करता है. लगातार इंटरनेट सेवाएं बंद रहने से UPI के जरिए होने वाली मोबाइल बैंकिंग पर बुरा असर पड़ा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)