Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NAMO ऐप: राहुल ने कहा बिग बॉस को जासूसी का शौक,भड़कीं स्मृति ईरानी

NAMO ऐप: राहुल ने कहा बिग बॉस को जासूसी का शौक,भड़कीं स्मृति ईरानी

क्या नरेंद्र मोदी ऐप थर्ड पार्टी को भेज रहा है आपकी निजी जानकारी? कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल गांधी और पीएम मोदी आमने-सामने
i
राहुल गांधी और पीएम मोदी आमने-सामने
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी) 

advertisement

NAMO ऐप को लेकर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच डेटा युद्ध भड़क गया है.

राहुल ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया है. राहुल ने ट्वीट किया कि बिग बॉस को भारतीयों की जासूसी का शौक है और इसके लिए नमो ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा था.

राहुल ने तो बीजेपी से कहा कि वो फौरन नमो एेप को डिलीट करे. इसके लिए राहुल ने #DeleteNaMoApp के साथ ट्वीट किया है.

राहुल ने इशारों में पीएम को जासूसी कराने वाला बिग बॉस कहा तो पलटकर सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें छोटा भीम कह डाला.

राहुल गांधी ने नमो ऐप डेटा लीक मामले में ट्वीट कर कहा,

नमो एेप चुपके से आपका, आपके परिवार और दोस्तों के ऑडियो, वीडियो और कॉन्टैक्ट जैसे सीक्रेट चीजें रिकॉर्ड कर रहा है. यहां तक कि GPS के जरिये आपकी लोकेशन तक पता तला रहा है. 

राहुल ने ऐसे तो पीएम मोदी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारे में कहा कि ये ‘बिग बॉस’ हैं, जिसे भारतीयों की जासूसी करनी पसंद है.

यही नहीं, राहुल ने आरोप लगाया कि,

अब ‘नमो ऐप’ के जरिये वो आपके बच्चों के सीक्रेट डेटा हथियाने चाहते हैं. 13 लाख एनसीसी कैडेट को नमो ऐप को डाउनलोड करने के मजबूर किया जा रहा है.

स्मृति ईरानी ने राहुल पर कसा तंज

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस मेंबरशिप ऐप डिलीट होने पर राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए कहा,

ये क्या राहुल जी, ऐसा लगता है कि आप ने जो कहा है उसका ठीक उलटा आपकी टीम कर रही है. नमो ऐप को डिलीट करने के बदले खुद कांग्रेस का ऐप ही डिलीट कर दिया.

सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी आईटी सेल पर उठाया सवाल

उधर डेटा लीक के आरोपों पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि बीजेपी के आईटी सेल हेड को पलटवार नहीं बल्कि इस पर जवाब देनी चाहिए.

बीजेपी का आईटी सेल कमजोर हो चुकी है. प्रधानमंत्री को इस मामले को खुद से देखना चाहिए, और आईटी सेल को कहना चाहिए कि आधारहीन आरोपों का सबूत के साथ जवाब देना चाहिए. बीजेपी की आईटी सेल सिर्फ आरोप-प्रत्‍यारोप लगा रही हैं, उससे क्‍या होगा?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या नरेंद्र मोदी ऐप थर्ड पार्टी को भेज रहा है आपकी निजी जानकारी?

वहीं अभी हाल ही में आधार डेटा की सिक्योरिटी में झोल बताने वाले फ्रैंच रिसर्चर ने पीएम मोदी के 'नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप' को लेकर चौंकाने वाला दावा किया था. इलियट एल्डरसन नाम के ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं.

इन ट्वीट्स में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोबाइल एप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का पर्सनल डेटा उनकी बिना जानकारी के थर्ड पार्टी के साथ शेयर किया जा रहा है. निजी जानकारी एक थर्ड पार्टी डोमेन in.wzrkt.com के साथ शेयर की जाती है, जो कि अमेरिकी कंपनी क्लेवर टैप से संबंधित है.

फ्रैंच रिसर्चर के आरोपों के बाद राहुल गांधी ने नमो ऐप को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने आधिकारिक मोबाइल एप उपभोक्ताओं की जानकारी अमेरिकी कंपनी को लीक करने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया,

हाय! मेरा नाम नरेंद्र मोदी है. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं. जब आप मेरे आधिकारिक एप के लिए साइन अप करते हैं, तो मैं आपके सभी डाटा को अमेरिकी कंपनियों के अपने दोस्तों को देता हूं.

बीजेपी का पलटवार, कांग्रेस ने ऐप किया डिलीट

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोमवार सुबह ट्वीट कर इस बात का दावा किया कि कांग्रेस पार्टी अपने आधिकारिक ऐप और वेबसाइट्स के जरिए डेटा सिंगापुर में विदेशी कंपनियों को दे रही है. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि कांग्रेस ने प्ले स्टोर से अपना ऐप हटा लिया है.

कांग्रेस ने दी सफाई

कांग्रेस आईटी सेल हेड दिव्या सपंदना ने जवाब देते हुए कहा कि 'हम ऐप के जरिए सदस्यता अभियान नहीं चलाते हैं, ऐसा हमारी वेबसाइट http://www.inc.in के जरिए किया जाता है, जिसका सर्वर मुंबई में स्थित है.'

ये भी पढ़ें-

क्या नरेंद्र मोदी ऐप थर्ड पार्टी को भेज रहा है आपकी निजी जानकारी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Mar 2018,01:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT