Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी ने कहा मैंने कर ली है शादी, जानिए किससे? 

राहुल गांधी ने कहा मैंने कर ली है शादी, जानिए किससे? 

राहुल गांधी दो दिन के हैदराबाद दौरे पर हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल गांधी
i
राहुल गांधी
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लोग अक्सर ये सवाल पूछते हैं कि आप कब शादी करेंगे? हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान जब एक बार फिर राहुल से शादी का सवाल पूछा गया तो राहुल ने बड़ा दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैंने तो कांग्रेस पार्टी से शादी कर ली है.

राहुल गांधी दो दिन के हैदराबाद दौरे पर हैं, जहां पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान राहुल पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी किसी ने उनसे सवाल पूछ डाला कि आपकी शादी की क्या योजना है?जिसका राहुल ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि उनकी शादी तो हो चुकी है. 

पीएम मोदी पर भी बरसे राहुल

इस कार्यक्रम में राहुल पीएम मोदी पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी 2019 में प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. राहुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 230 सीटें तक नहीं जीत पाएगी, जिसके कारण मोदी के दोबारा से प्रधानमंत्री बनने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

कांग्रेस और अन्य गैर बीजेपी दलों के बहुमत पाने की स्थिति में प्रधानमंत्री कौन होगा इस सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि वह इस पर काम करेंगे.

राहुल ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाइयां समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए मुक्त हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी.

आंध्र प्रदेश के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पार्टी यहां अपनी स्थिति में सुधार कर रही है. 2014 में यहां कांग्रेस को खाली हाथ रहना पड़ा था. उन्होंने देश में बढ़ती असहिष्णुता पर अपनी आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने किसानों की समस्याओं और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि मोदी सालाना दो करोड़ रोजगार मुहैया कराने के अपने वादे में सफल नहीं रहे हैं.

उन्होंने कहा, "चीन 24 घंटे में 50 हजार लोगों को रोजगार देता है जबकि भारत में इसी मियाद में केवल 458 लोगों को रोजगार मिलता है."

(इनपुट IANS)

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का आरोप- राफेल डील अब तक का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Aug 2018,03:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT