ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का आरोप- राफेल डील अब तक का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के नए ऑफिस का उद्घाटन किया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान डील को देश का ‘अब तक का सबसे बड़ा' रक्षा घोटाला करार दिया है. साथ ही इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है.

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के नए ऑफिस का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि राफेल विमानों की कीमत 540 करोड़ रुपये प्रति विमान से ‘जादुई तरीके से' बढ़कर 1600 करोड़ रुपए प्रति विमान हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने 2015 में फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए समझौते पर साइन किए थे. इस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यूपीए सरकार ने राफेल डील तैयार की थी, जिसके मुताबिक हर विमान की कीमत करीब 540 करोड़ रुपए थी. डील तैयार थी, मोदी जी को सिर्फ फैसला करना था.''

लेकिन मोदी जी फ्रांस गए और उन्होंने पिछली डील खत्म कर दी. रक्षा मंत्री और दूसरे कैबिनेट मंत्रियों को इसके बारे में पता नहीं था.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि लड़ाकू विमान के बारे में एक कॉन्ट्रेक्ट सरकारी हिंदुस्तान ऐरोनाटिक्स लिमिटेड से छीन लिया गया और इसे एक प्राइवेट कंपनी को दे दिया गया, जिसने कभी प्लेन नहीं बनाया और न ही कभी कोई रक्षा करार किया.

उन्होंने कहा, ‘‘जिस कंपनी से करार किया गया, उस पर 45 हजार करोड़ रुपए का लोन था.''

'रेप की घटनाओं पर पीएम ने कुछ नहीं बोला'

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में बलात्कार की घटनाओं पर एक शब्द भी नहीं बोला है.

राहुल ने यूपी और बिहार में बलात्कार की घटनाओं पर कहा किपिछले तीन हजार सालों में हालात कभी इतने खराब नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- 2019 में बूथ ‘शक्ति’ के सहारे BJP से पंजा लड़ाएगी कांग्रेस पार्टी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×