advertisement
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी करने के बाद कांग्रेस अब फ्रंटफुट पर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी को हथियार बनाकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब तक पीएम पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते हैं, उन्हें चैन से सोने नहीं देंगे.
राहुल गांधी ने किसानों की कर्जमाफी पर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा, ''हमने जो कहा था वो कर दिखाया है. प्रधानमंत्री को इससे सीख लेनी चाहिए. पीएम ये जान लें कि जब तक वो पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते, उन्हें हम चैन से सोने नहीं देंगे.''
राहुल गांधी ने कहा, ''हमने सरकार बनने के 6 घंटे में ही किसानों का कर्जमाफ कर दिया. दो स्टेट में हो चुका है और तीसरे स्टेट में जल्द होने वाला है. मोदी जी ने पिछले इतने सालों में किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया. मैं देशभर के किसानों और गरीबों से कहना चाहता हूं कि ये देश आपका है, न कि 15-20 बड़े उद्योगपतियों का.''
उन्होंने कहा, ''एक तरफ गरीब जनता, कमजोर लोग, किसान, मजदूर हैं, दूसरी तरफ 15-20 बड़े उद्योगपति हैं. मोदी जी ने पिछले चार सालों में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये इन उद्योगपतियों की जेब में डाले हैं. ये जो चुनाव में जीत हुई है, वो गरीबों की जीत हुई है.''
कांग्रेस लगातार राफेल डील पर पीएम मोदी और बीजेपी सरकार को घेरती आई है. राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर सवाल उठाए. सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल होने पर उन्होंने कहा, ''अभी तो मोदी सरकार के टाइपो एरर निकलने शुरू हुए हैं, अभी कई और टाइपो निकलेंगे.''
राहुल गांधी ने नोटबंदी को दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम बताया. उन्होंने कहा, ''पीएम ने राफेल और नोटबंदी से लोगों के पैसे चुराए, लेकिन किसानों का कर्जमाफ नहीं किया. पीएम बताएं कि वो कब किसानों का कर्जमाफ करने जा रहे हैं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)