Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान कर्जमाफी पर राहुल बोले- PM मोदी को चैन से सोने नहीं देंगे

किसान कर्जमाफी पर राहुल बोले- PM मोदी को चैन से सोने नहीं देंगे

राहुल गांधी ने कहा कि जब तक पीएम किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते हैं, उन्हें चैन से सोने नहीं देंगे.  

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
किसान कर्जमाफी पर राहुल ने बोला बीजेपी पर हमला
i
किसान कर्जमाफी पर राहुल ने बोला बीजेपी पर हमला
(फोटो:ANI)

advertisement

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी करने के बाद कांग्रेस अब फ्रंटफुट पर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी को हथियार बनाकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब तक पीएम पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते हैं, उन्हें चैन से सोने नहीं देंगे.

पीएम को सीख लेनी चाहिए

राहुल गांधी ने किसानों की कर्जमाफी पर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा, ''हमने जो कहा था वो कर दिखाया है. प्रधानमंत्री को इससे सीख लेनी चाहिए. पीएम ये जान लें कि जब तक वो पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते, उन्हें हम चैन से सोने नहीं देंगे.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उद्योगपतियों की जेब भरे गए

राहुल गांधी ने कहा, ''हमने सरकार बनने के 6 घंटे में ही किसानों का कर्जमाफ कर दिया. दो स्टेट में हो चुका है और तीसरे स्टेट में जल्द होने वाला है. मोदी जी ने पिछले इतने सालों में किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया. मैं देशभर के किसानों और गरीबों से कहना चाहता हूं कि ये देश आपका है, न कि 15-20 बड़े उद्योगपतियों का.''

उन्होंने कहा, ''एक तरफ गरीब जनता, कमजोर लोग, किसान, मजदूर हैं, दूसरी तरफ 15-20 बड़े उद्योगपति हैं. मोदी जी ने पिछले चार सालों में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये इन उद्योगपतियों की जेब में डाले हैं. ये जो चुनाव में जीत हुई है, वो गरीबों की जीत हुई है.''

राफेल डील पर भी सवाल

कांग्रेस लगातार राफेल डील पर पीएम मोदी और बीजेपी सरकार को घेरती आई है. राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर सवाल उठाए. सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल होने पर उन्होंने कहा, ''अभी तो मोदी सरकार के टाइपो एरर निकलने शुरू हुए हैं, अभी कई और टाइपो निकलेंगे.''

राहुल गांधी ने नोटबंदी को दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम बताया. उन्‍होंने कहा, ''पीएम ने राफेल और नोटबंदी से लोगों के पैसे चुराए, लेकिन किसानों का कर्जमाफ नहीं किया. पीएम बताएं कि वो कब किसानों का कर्जमाफ करने जा रहे हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Dec 2018,05:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT