Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तमिलनाडु में बोले राहुल गांधी-लोकतंत्र को नष्ट कर रही है बीजेपी

तमिलनाडु में बोले राहुल गांधी-लोकतंत्र को नष्ट कर रही है बीजेपी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: ट्विटर)
i
null
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. राहुल गांधी तमिलनाडु में चुनाव अभियान के तहत कन्याकुमारी में एक रोड शो के लिए पहुंचे, वो राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

प्रधानमंत्री को खुद को टीवी पर देखना पसंद है इसलिए उन्हें लगता है कि तमिलनाडु टीवी की तरह है और वो रिमोट कंट्रोल की मदद से चैनल बदल सकते हैं क्योंकि मुख्यमंत्री भ्रष्ट हैं और मोदी के पास सीबीआई और ईडी है
राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा देश भर में अन्य भाषाओं और संस्कृति की तरह, तमिल संस्कृति और भाषा की रक्षा करना भी पीएम का कर्तव्य है. हमें आरएसएस का अपने देश के लोगों को बांटना स्वीकार नहीं है.

राहुल ने कहा कि बीजेपी विधायकों को खरीदने और लोकतंत्र को नष्ट करने की होड़ में है और कन्याकुमारी के लोगों को भगवा खेमे के इस नापाक मंसूबे से सावधान रहना चाहिए. उन्होंने पुडुचेरी के राजनीतिक नाटक के बारे में लोगों को याद दिलाया और कहा कि बीजेपी ने पड़ोसी राज्य में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई हैं.

राहुल गांधी ने एच. वसंतकुमार को श्रद्धांजलि दी, जो कन्याकुमारी से सांसद थे और कोविड-19 के चलते उनका निधन हो गया था. राहुल ने कहा कि वसंतकुमार पहले एक कांग्रेसी थे और उन्होंने कन्याकुमारी लोकसभा सीट जीती. राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और गठबंधन के सहयोगियों को एक बड़ा जनादेश देने की अपील की.

ये भी पढ़ें- PM मोदी का कोरोना वैक्सीनेशन, चुनावी राज्यों से भी है कनेक्शन?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT