Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रेमचंद्र के बहाने राहुल गांधी ने सांप्रदायिकता का मुद्दा उठाया

प्रेमचंद्र के बहाने राहुल गांधी ने सांप्रदायिकता का मुद्दा उठाया

राहुल के इस ट्वीट को इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
राहुल गांधी का बीजेपी पर कटाक्ष.
i
राहुल गांधी का बीजेपी पर कटाक्ष.
(फोटोः PTI)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ट्विटर पर खासा एक्टिव रहते हैं, कभी कविता तो कभी व्यंग्य की मदद से बीजेपी और पीएम मोदी पर कटाक्ष करते नजर आ जाते हैं. इस बार राहुल ने हिंदी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के लेख का सहारा लेकर सांप्रदायिकता का मुद्दा उठाया है.

राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा

सांप्रदायिकता सदैव संस्कृति की दुहाई दिया करती है. उसे अपने असली रूप में निकलने में शायद लज्जा आती है, इसलिए वह उस गधे की भांति, जो सिंह की खाल ओढ़कर जंगल में जानवरों पर रौब जमाता फिरता था, संस्कृति का खोल ओढ़कर आती है. हिंदुस्तान के महानतम लेखक मुंशी प्रेमचंद की याद को प्रणाम.

संस्कृति के खोल में छिपी सांप्रदायिकता को उघाड़ देते हैं प्रेमचंद

राहुल ने जो ट्वीट में लिखा है वो मुंशी प्रेमचंद्र ने 1934 में अपने लेख 'सांप्रदायिकता और संस्कृति' में लिखा था. बता दें कि 3 दिन पहले 31 जुलाई को मुंशी प्रेमचंद की 136वीं जयंती थी. अब राहुल के इस ट्वीट को इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है.

अभी हाल ही में राहुल ने बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका ग्रह से कई लड़कियों के साथ हुए बलात्कार की खबरों को लेकर भी ट्ववीट कर सवाल उठाया था. राहुल ने बिना नीतीश कुमार और पीएम मोदी का नाम लिए ट्ववीट कर कहा था,

‘आश्वासन बाबू’ और ‘सुशासन बाबू’ की कहानी .

हमने सुना है, कि जिसको चुना है,

उसने ‘बेटी बचाओ’ का सिर्फ़ नारा ही दिया है.

हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है

इससे पहले भी राहुल कई बार बिना बीजेपी का नाम लिए उस पर कटाक्ष कर चुके हैं. देश में लगातार क्वेश्चन पेपर से लेकर डेटा लीक के मामले सामने आ रहे थे उसी को देखते हुए राहुल ने पीएम मोदी पर व्यंग्य करते हुए कहा था,

डेटा लीक, आधार लीक, SSC लीक, इलेक्शन डेट लीक, सीबीएसई पेपर्स लीक, हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है.

राहुल ने अपने ट्वीट में एक कविता के जरिए पीएम मोदी पर देश के बैंकिंग सिस्टम को बर्बाद कर डालने का आरोप लगाया था. ट्वीट में राहुल ने कहा था,

समझो अब नोटबंदी का फरेब

आपका पैसा निरव मोदी की जेब

मोदीजी की क्या ‘माल्या’ माया

नोटबंदी का आतंक दोबारा छाया

देश के ATM सब फिर से खाली

बैंकों की क्या हालत कर डाली

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीते कई दिनों से सोशल मीडिया के जरिए मोदी सरकार को घेर रहे हैं. राहुल ट्विटर पर आक्रामक तौर पर ट्वीट करते हैं.

ये भी पढ़ें-

2019 की चुनावी हांडी पर पकने वाली खिचड़ी जायकेदार होने वाली है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT