advertisement
बिहार (Bihar) सरकार के खनन मंत्री जनक राम (Janak Ram) के OSD मृत्युंजय कुमार, उनके रिश्तेदार धनंजय कुमार और महिला मित्र रत्ना चटर्जी के पटना, कटिहार और अररिया स्थित आवासों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा उनके कई ठिकानों पर रेड की गई है.
विजिलेंस DSP द्वारा हुई छापेमारी में सोने के बिस्किट, 30 लाख कैश सहित कई प्रॉपटी के कई कागजात पाए गए हैं और बैंक अकाउंट्स से भारी मात्रा में लेने-देन भी किया गया है.
विजिलेंस यूनिट के डीएसपी चंद्रभूषण ने अपने बयान में कहा कि हमारी यूनिट की कार्रवाई में कई जगहों पर रेड चल रही है, इसी के साथ यूनिट की एक टीम रत्ना चटर्जी के आवास पर तलाशी करने आई है. रत्ना चटर्जी पहले सीडीपीओ थीं और इन्हें 2011 में रिश्वत लेने के मामले में बर्खास्त कर दिया गया था.
उन्होंने बताया कि पहले हमने केस दर्ज किया उसके बाद यहां तलाशी के लिए आए हुए हैं, इस मामले में आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है.
बता दें कि पिछले दिनों मृत्युंजय कुमार पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा 13(1)(ब), 13(2) और पीसी एक्ट-1988 की धारा 12 और आईपीसी की धारा 120B के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद टीम ने इनके आवासों पर सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए कोर्ट से परमिशन मांगी थी.
इससे पहले 23 नवंबर को विजिलेंस यूनिट के द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) ज्योति कुमारी के ठिकानों पर भ्रष्टाचार के आरोप में रेड मारी गई थी, जिसमें चार लाख कैश के साथ लाखों के गहने बरामद हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)