Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेलवे के किचन में कैसे बनता है खाना, अब ‘यात्रीगण’ देखें LIVE

रेलवे के किचन में कैसे बनता है खाना, अब ‘यात्रीगण’ देखें LIVE

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम मतलब आईआरसीटीसी ने लाइव स्ट्रीमिंग मैकेनिज्म तैयार किया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आईआरसीटीसी ने लाइव स्ट्रीमिंग मैकेनिज्म तैयार किया है
i
आईआरसीटीसी ने लाइव स्ट्रीमिंग मैकेनिज्म तैयार किया है
(सांकेतिक फोटो: iStock)

advertisement

ट्रेन में सफर करना हो और इंडियन रेलवे का बना खाना खाना हो, तो टेंशन बना रहता है कि खाना कैसा होगा? कैसे बनाया गया होगा? सफाई होगी या नहीं? ट्रेन में खाने की क्वॉलिटी पर उठ रहे सवाल को देखते हुए भारतीय रेल ने एक रास्ता निकला है. रास्ता ऐसा जिसमें आप अपने खाने की क्वॉलिटी से लेकर खाना कैसे बन रहा है सब कुछ लाइव देख सकेंगे.

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम मतलब आईआरसीटीसी ने लाइव स्ट्रीमिंग मैकेनिज्म तैयार किया है, जिसके जरिए यात्री खुद देख सकेंगे कि ट्रेन में जो खाना उन्हें दिया जा रहा वो कैसे तैयार किया जा रहा है.

अभी हाल ही में हुए समीक्षा बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसका सुझाव दिया था. वहीं इसी को देखते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने बुधवार को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का उद्धाटन किया.

आईआरसीटीसी के मुताबिक लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए बनाए जा रहे खाने को यात्री देख सकेंगे. जिसके जरिए यात्री जान पाएंगे कि खाना कैसे तैयार किया जा रहा है और पैकेजिंग की क्या सुविधा है.

कहां दिखेगा लाइव वीडियो?

आईआरसीटीसी के मुताबिक पारदर्शिता और यात्रियों में विश्वास जगाने के मकसद से इस मैकेनिज्म को तैयार किया गया है. खाना बनने के वीडियो को आईआरसीटीसी की वेबसाइट के गैलरी सेक्शन में देखा जा सकता है. इन वीडियो में यात्री खाना बनने से लेकर पैकेजिंग का सारा प्रोसेस आसानी से देख सकेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रेन लेट हुई तो यात्रियों के खाने-पीने की व्यवस्था करेगा रेलवे

बता दें कि अभी हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक जवाब में कहा था कि अगर आपकी ट्रेन लेट होती है तो रेलवे आपके लिए मुफ्त में खाने-पीने की व्यवस्था करेगा. रेलवे के मुताबिक अगर मेगा ब्लॉक की वजह से ट्रेन लेट होती है तो आपको फ्री में खाने की सुविधा दी जाएगी. हालांकि मेगा ब्लॉक के दौरान खाने का वक्त यानी लंच या डिनर का समय होता है तभी यह सुविधा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

रेलवे ने गजब कर दिया, ट्रेनों का कंबल 30 दिन में 2 बार धुलेगा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Jul 2018,12:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT